महाभारत के इस किरदार को पर्दे पर उतारेंगी शाहरुख खान की ये हीरोइन, आंखों पर पट्टी बांधे दिखी एक्ट्रेस

शाहरुख खान की इस कोस्टार ने खुद तस्वीरें शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तापसी की नई फिल्म गांधारी की शूटिंग खत्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 'गांधारी' की शूटिंग पूरी कर ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तापसी ने फैन्स को यह अपडेट दी. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म बेहद खास है और वह जल्द ही खास और एकदम अलग हटकर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गांधारी' के सेट से चार तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों के साथ खेलती नजर आईं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह कोस्टार इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और डायरेक्टर देवाशीष मखीजा के साथ पोज देती दिखीं. तापसी ने एक चॉकलेट केक की तस्वीर भी शेयर की जिस पर ‘गांधारी इट्स ए रैप' लिखा था.

तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में ‘गांधारी' की शूटिंग के दौरान के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. इसे धैर्य, दृढ़ संकल्प और पॉजिटिविटी से भरा एक सफर बताया. एक्ट्रेस ने चुनौतियों पर भी बात की और लिखा कि संघर्ष से ही संतोष मिलता है. उन्होंने लिखा, "हर बार जब मैं कुछ अलग और चुनौतियों से भरे काम करने के बारे में सोचती हूं, तो भूल जाती हूं कि इसकी कीमत भी चुकानी होगी. जैसे बर्नआउट, लेकिन कुछ चोट आपको शांति का एहसास कराती हैं. पूरी टीम ने फिल्म के लिए शानदार काम किया है और अपना सब कुछ दिया है. इसे जल्द ही आपके सामने लेकर आ रही हूं, ‘गांधारी'."

Advertisement

बता दें तापसी पन्नू ‘गांधारी' में खूब एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म मेकर-राइटर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में बताया कि तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है. वह एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं. कनिका ने एक्शन सीन्स को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तापसी की तारीफ की. ‘गांधारी' में तापसी पन्नू मिशन पर निकली एक ऐसी मां के किरदार में दिखेंगी, जो साहसी है. कथा पिक्चर्स के बैनर तले ‘गांधारी' को प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म का डायरेक्शन देवाशीष मखीजा ने किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: कैसे एक Blacklisted कंपनी को मिला ठेका |SSC Student Protest|Khabron Ki Khabar