कोरोना महामारी के वक्त शाहरुख खान ने की थी 'सेक्रेड गेम्स' की इस एक्ट्रेस की मदद, आज तक किंग खान से नहीं कर पाईं मुलाकात

शाहरुख खान फिल्मों के अलावा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वह अपने मीर फाउंडेशन के जरिए अक्सर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने फिल्मी सितारों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री राजश्री देशपांडे की भी मदद की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना महामारी के वक्त शाहरुख खान ने की थी 'सेक्रेड गेम्स' की इस एक्ट्रेस की मदद
नई दिल्ली:

शाहरुख खान फिल्मों के अलावा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वह अपने मीर फाउंडेशन के जरिए अक्सर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने फिल्मी सितारों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री राजश्री देशपांडे की भी मदद की है. इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है. दरअसल इन दिनों राजश्री देशपांडे अपनी वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर को लेकर सुर्खियों हैं. 

उनकी यह वेब सीरीज उपहार सिनेमा ट्रेजेडी पर आधारित है. वहीं शाहरुख खान फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऐसे में फिल्म कंपेनियन ने हाल ही फिलहाल के कलाकारों की बेस्ट परफॉर्मेंस की लिस्ट जारी की है. जिसमें वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर के लिए राजश्री देशपांडे और फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान का नाम शामिल है. ऐसे में इस लिस्ट पर राजश्री देशपांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया है कि कोविड 19 की महामारी के वक्त शाहरुख खान ने उनकी मदद की थी.

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'कोविड के दौरान शाहरुख खान ने अपनी मीर फाउंडेशन टीम के साथ मराठवाड़ा, केरल और छत्तीसगढ़ की मदद करने में मेरी मदद की थी. और आज, फिल्म कंपेनियन ने जनवरी के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के रूप में हमें एक साथ दिखाया है! मुझे नहीं पता कि मैं किंग खान से कब मिलूंगी, लेकिन मैं हमेशा उसके साथ काम करने का सपना देखती हूं! सोशल मीडिया पर राजश्री देशपांडे का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. अभिनेत्री और शाहरुख खान के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने