बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिल्ली की दुल्हन की जिंदगी के सबसे बड़े दिन को और भी खास बना दिया. इसकी झलक एक वीडियो में देखने को मिली, जिसमें वह शादी में परफॉर्म करते हुए नजर आए. इसे एक मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया, जिसमें किंग खान दुल्हन के लुक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूल्हे राजा एक्टर के पास में खड़े हैं. वहीं किंग खान से तारीफ पाने के बाद ब्राइड की खुशी देखने लायक है.
वीडियो में शाहरुख खान अपनी 2012 में आई फिल्म जब तक है जान का डायलॉग दोहराते हुए कहते हैं, मैं तुमसे सच में कहना चाहता हूं कि तुम बेहद खूबसूरत लग रही हो. माशाअल्लाह बेहद खूबसूरत. आपकी तरफ देखकर बस ये कहना चाहता हूं... इस पर ब्राइड हंसती और शरमाती नजर आती हैं तो वहीं मौजूद भीड़ उन्हें चीयर करती हुई दिखती है.
वीडियो को शेयर करते हुए मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर ने लिखा, SRK आपने मेरा दिन बना दिया. जैसे आपने मेरी दुल्हन हर्षिता की तारीफ की. जिस तरह से वह दिख रही थी, उसके सबसे खास दिन पर! मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई! उस दिन के लिए,"
वीडियो में आगे शाहरुख खान को दूल्हे राजा के साथ मजाक करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उन्हें दुल्हनिया की तारीफ कैसे करें इसकी फिल्मी क्लास भी देते हुए वह नजर आते हैं. इसके अलावा किंग खान कल हो ना हो के गाने प्रिटी वूमन और पठान के गाने झूमे जो पठान पर डांस करते हुए और दूल्हा-दुल्हन को गले लगाते हुए देखा जा सकता है.