शाहरुख खान का 58वां बर्थडे, मन्नत के बाहर खड़े फैंस ने फोड़े पटाखे तो कुछ इस अंदाजा में किंग खान ने किया शुक्रिया, वीडियो वायरल

Shah Rukh Khan 58th Birthday: शाहरुख खान ने 58वें बर्थडे पर मन्नत के बाहर खड़े फैंस का शुक्रिया किया है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर फैंस का किया वेलकम
नई दिल्ली:

शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे (Shah Rukh Khan 58th Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके चलते हर साल की तरह इस बार भी उनके घर मन्नत के बाहर खड़े फैंस बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे. जहां पटाखों के साथ खूब जश्न भी मनाया गया. वहीं इस बर्थडे को किंग खान ने अपनी मौजूदगी से पूरा किया, जिसका वीडियो सामने आ गया है. इसमें वह फैंस को अपने अंदाज में शुक्रिया अदा किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरु कर दिया है, जिससे साफ दिख रहा है कि जश्न कितना बड़ा होने वाला है.

शाहरुख खान हैप्पी बर्थडे | Shah Rukh Khan Ka Birthday 

शाहरुख खान के मन्नत के बाहर फैन्स | Shah Rukh Khan Fans Outside Mannat

शाहरुख खान के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहले से ही मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं. वहीं इसकी झलक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है. जहां फैंस पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान की जवान, पठान और डंकी | Shah Rukh Khan Jawan, Pathaan And Dunki

गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में पठान और अब जवान की बैक-टू-बैक सफलता के बाद शाहरुख खान  टाइगर 3 में सलमान खान की फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा 2 नवंबर को उनकी फिल्म जवान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अनकट वर्जन के साथ रिलीज हो गई है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Film Saath Saath: जब Jagjit Singh, Javed Akhtar ने बिना फीस बनाई ये यादगार फिल्म! | Kahani Filmy Hai