शाहरुख खान ने कर ली हर कोशिश, फिर उनका तोहफा लेने को तैयार नहीं हुई ये एक्ट्रेस, भरे शो में सिखाया No Means No का मतलब

शाहरुख खान किसी हसीना को कुछ गिफ्ट करें तो क्या वो इंकार कर सकती है. शायद नहीं. बल्कि शाहरुख खान अगर खुद की गिफ्ट आगे बढ़ाएं तो उसे लेने के लिए सिर्फ फीमेल फैंस ही नहीं किंग खान के हजारों लाखों फैंस की भीड़ लग जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मशहूर एक्ट्रेस ने किया शाहरुख खान का गिफ्ट लेने से किया इंकार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान वो एक्टर हैं जो हमेशा से लड़कियों के दिलों की धड़कन रहे हैं. उनके जैसा रोमांस किंग आज भी इंडस्ट्री को नहीं मिल सका है. ऐसे शाहरुख खान किसी हसीना को कुछ गिफ्ट करें तो क्या वो इंकार कर सकती है. शायद नहीं. बल्कि शाहरुख खान अगर खुद की गिफ्ट आगे बढ़ाएं तो उसे लेने के लिए सिर्फ फीमेल फैंस ही नहीं किंग खान के हजारों लाखों फैंस की भीड़ लग जाएगी. लेकिन एक एक्ट्रेस और सिंगर ऐसी है जिसने शाहरुख खान का गिफ्ट न सिर्फ ठुकराया बल्कि उसे फैन्स को देने तक को कह दिया. वो भी चलते शो में.

लेडी गागा ने किया इंकार

शाहरुख खान और लेडी गागा एक शो में एक साथ मौजूद थे. ये एक चैट शो किस्म का शो था जिसमें शाहरुख खान लेडी गागा के साथ चैट कर रहे थे. इसी शो में शाहरुख खान, लेडी गागा से कहते हैं कि आपके पास कई बार शॉपिंग करने के लिए पैसे नहीं रहते. इसके जवाब में लेडी गागा हां में सिर हिलाकर हूं... हूं... कहती हैं. जिसे सुनकर शाहरुख खान कहते हैं कि इसलिए मैं आपको अपनी वॉच गिफ्ट करना चाहता हूं. हैरानी की बात ये है कि इस गिफ्ट की बात  सुनकर लेडी गागा खुश नहीं होतीं बल्कि  उसे लेने से ही इंकार कर देती हैं. जबकि शाहरुख खान वो गिफ्ट देने के लिए अपनी जगह से उठ जाते हैं.

Advertisement

लेडी गागा का इंकार

 करते हैं कि वो ये गिफ्ट ले लें. जवाब में लेडी गागा  कहती हैं कि उन्हें वो नहीं चाहिए. इस के बाद शाहरुख खान रिक्वेस्ट करते हैं कि वो गिफ्ट ले लें चाहें तो अपने फैन्स को दे दें. तब लेडी गागा उनसे कहती हैं कि उन्हें ये गिफ्ट नहीं चाहिए. शाहरुख खान चाहें तो अपने फैन्स को दे सकते हैं. हालांकि उनकी इस बात पर शाहरुख खान हंसते हुए नजर  आते हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!