शाहरुख खान और गौरी खान के दार्जिलिंग हनीमून की तस्वीर हुई वायरल तो फैंस ने भी ढूंढ निकाला रिसेप्शन का कार्ड! देखें तस्वीरें

Shah Rukh Khan Honeymoon Photos: शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी. इस समय वह राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग कर रहे थे. इसकी तस्वीर सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख खान और गौरी खान के दार्जिलिंग हनीमून की तस्वीर हुई वायरल तो फैंस ने भी ढूंढ निकाला रिसेप्शन का कार्ड! देखें तस्वीरें
Shah Rukh Khan Honeymoon Photos: शाहरुख खान और गौरी खान के दार्जिलिंग हनीमून की तस्वीर आई सामने
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का फिल्मी करियर उनकी जिंदगी का अहम पहलू है, जो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है. ऐसा हम नहीं बल्कि किंग खान की वाइफ गौरी खान के साथ हनीमून की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है. वहीं इस तस्वीर की खास बात यह है कि राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग के दौरान यह तस्वीर ली गई है, जो एक तरह से गौरी खान और शाहरुख खान का हनीमून भी था. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस भी रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

शाहरुख खान संग कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर विवेक वासवानी ने हाल ही में पठान स्टार और उनकी वाइफ गौरी खान की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो कि दोनों के शादी के बाद पहले हनीमून की है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विवेक वासवानी ने लिखा, "राजू बन गया जेंटलमैन के पहले गाने की शूटिंग के दौरान दार्जिलिंग में हनीमून मनाया जा रहा था. हम दिल्ली गए, उन्होंने शादी की और हम सीधे दार्जिलिंग आ गए ... दुल्हन के साथ."

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर करते ही फैंस का रिएक्शन आना तो लाजमी था ही. एक यूजर ने तो शाहरुख खान के रिसेप्शन पार्टी का कथित कार्ड ही शेयर कर दिया तो वहीं दूसरे ने फिल्म की शूटिंग की अनदेखी तस्वीर शेयर कर दी, जो तेजी से वायरल हो रही है.  

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी 25 अक्टूबर 1992 में रिलीज हुई थी. इसी वक्त राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग चल रही थी जबकि 1992 में फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के अलावा अमृता सिंह, जूही चावला लीड रोल में थे.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो चार साल बाद ब्लॉकबस्टर पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद शाहरुख खान जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं, जिसकी इन शूटिंग की तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही हैं. जबकि टाइगर 3 में उनके पठान के रोल में कैमियो की खबरें हैं.  

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025 को लेकर स्वामी यशवीर का बयान: 'कांवड़ विवाद के आरोप निराधार, मीट-शराब बंद हों'