शाहरुख खान ने आईफा अवॉर्ड्स 2025 को राजस्थानी में होस्ट करने के कार्तिक आर्यन को दिए टिप्स! वीडियो हुआ वायरल

IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी स्टाइल में होस्टिंग के टिप्स दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIFA 2025 के होस्ट कार्तिक आर्यन को शाहरुख खान ने दिए टिप्स
नई दिल्ली:

IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नौरा फतेही नजर आए, जिसकी झलक शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जयपुर, राजस्थान में होने वाले इस ग्रैंड इवेंट को कार्तिक आर्यन होस्ट करते हुए नजर आएं. इसके चलते शाहरुख खान ने भूल भुलैया 3 एक्टर कुछ होस्टिंग टिप्स शेयर किए और बताया कि उन्हें राजस्थानी स्टाइल में कैसे होस्ट करना चाहिए. वीडियो देख फैंस की भी हंसी छूटती हुई दिख रही है. वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिख रहा है. 

सुपरस्टार ने कार्तिक आर्यन को होस्टिंग टिप्स देते हुए कहा, कार्तिक 25वां साल होस्ट करने वाला है. बस मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंप सकता हूं. इसको मैं सिखा देता हूं कि जयपुर में शुरूआत कैसे करनी है. तो तुम्हें पधारो म्हारे आईफा से शुरु करना है. 

Advertisement

लुक की बात करें तो शाहरुख खान ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक कैजुअल ब्लेजर कैरी किया था. वहीं कार्तिक आर्यन वाइट शर्ट, टाई, ब्लू ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में नजर आए थे. गौरतलब है कि आईफा अवॉर्ड शो का अपकमिंग एडिशन जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाला है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें