भले ही शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और उनकी फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने फॉलोअर्स के बीच शाहरुख खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ छह लोगों को ही फॉलो करते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो 6 लोग बॉलीवुड के किंग खान फॉलो करते हैं.
गौरी खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ गौरी खान को फॉलो करते हैं. खुद गौरी के इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. गौरी खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
सुहाना खान
शाहरुख खान की फॉलोइंग लिस्ट में उनकी बेटी सुहाना खान का नाम भी शामिल है. बता दें कि सुहाना जल्द ही डायरेक्टर जोया खान की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली है. हालांकि, इंस्टाग्राम पर पहले से ही उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और ये बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया और इवेंट्स में देखने को मिल जाती है.
आर्यन खान
बेटी और पत्नी के साथ ही शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बता दें कि आर्यन के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पूजा ददलानी
अपने परिवार के अलावा शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी फॉलो करते हैं. बता दें कि पूजा उनके काफी क्लोज हैं और वह उनकी फैमिली की तरह हैं.
आलिया छिब्बा
अब आप सोच रहे होंगे कि आलिया छिब्बा कौन है, जिन्हें शाहरुख खान फॉलो करते हैं. तो आपको बता दें कि आलिया सुहाना खान की कजिन हैं और इंस्टाग्राम पर आलिया के कुल 166 हजार फॉलोअर्स हैं, जिसमें शाहरुख भी शामिल है. आलिया गौरी के भाई की बेटी हैं.
काजल आनंद
पेशे से वकील काजल आनंद सेलिब्रिटीज के केस हैंडल करती हैं. जिसमें शाहरुख खान के भी कई केस शामिल हैं . ऐसे में शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर एडवोकेट काजल आनंद को भी फॉलो करते हैं.