खुशी कपूर की फोटो में दिखी शाहरुख खान की फैमिली, बूझो तो जानें

बॉलीवुड में आने वाले एक्ट्रेस की नई ब्रिगेड ने पहले से ही एक करीबी रिलेशन बना लिया है. बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कई खुशनुमा फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आने वाले एक्ट्रेस की नई ब्रिगेड ने पहले से ही एक करीबी रिलेशन बना लिया है. बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कई खुशनुमा फोटो शेयर की है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फोटो में नहीं हैं, लेकिन इस फोटो पर उन्होंने कमेंट किया है. फोटो में खुशी की कजन सिस्टर शनाया कपूर और मुस्कान चनाना भी दिख रही है. फोटो के बैकग्राउंड में मोनोक्रोम फोटो लगे हैं, जिसमें शाहरुख खान, पत्नी गौरी और बच्चे सुहाना और आर्यन खान दिख रहे हैं. 

फोटो में आर्यन और सुहाना अपने पिता के गालों को चूम रहे हैं, जबकि गौरी अपनी ठुड्डी को उनके सिर पर टिकाए हुए हैं. आर्यन को गले लगाते हुए गौरी की एक सोलो तस्वीर भी है. इस फोटो पर सुहाना ने खुशी की पोस्ट पर कमेंट किया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फोटो शाहरुख के घर पर ली गई थीं या नहीं. यह उनकी पारिवारिक फोटो हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक  सुहाना और खुशी जोया अख्तर की अगली आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित नेटफ्लिक्स सीरीज में काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी उसी प्रोजेक्ट में शुरुआत करेंगे. हालांकि खुशी के पिता बोनी ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का खंडन किया था. बता दें कि सुहाना खान ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म स्टडीज का कोर्स किया है, जबकि खुशी कपूर भी इसी कोर्स के लिए यूएस गई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Tihar है तैयार, बस हो रहा है आतंकी राणा का इंतजार | NDTV India
Topics mentioned in this article