राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने के लिए हाथ कटवाने को भी तैयार हो गए शाहरुख खान, नाम सुना तो उड़ गए होश

शाहरुख खान ने 'पठान' के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. उनका अगला प्रोजेक्ट मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके और संजू जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डंकी है शाहरुख खान की अगली फिल्म
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने 'पठान' के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. उनका अगला प्रोजेक्ट मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके और संजू जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ है. शाहरुख ने टाइटल अनाउंसमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को बहुत ही उत्साहित हैं. फिल्म का नाम 'डंकी' है. बेशक जिस तरह आप हैरान रह गए हैं, वैसा ही कुछ हैरान शाहरुख खान भी हो गए थे. बेशक फिल्म के नाम के साथ ही शाहरुख खान की नई फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा हो गया है. 

इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहें है. इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है, जिसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान कर रहीं है. यह फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी. 

Advertisement

इस डेवलपमेंट को पूरी तरह से कन्फर्म करते हुए राजकुमार हिरानी कहते हैं, ‘मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं और अतीत में मेरे कई बार साथ काम करने की कोशिश करने के बाद, आखिरकार अब हम डंकी हमारी साझेदारी के रूप में सामने आई है. सो ऐसे में वो फिल्म में जो ऊर्जा, करिश्मा, ह्यूमर और चार्म लाते हैं, वह अद्वितीय है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement

इस पर आगे बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, ‘राजकुमार हिरानी इस पीढ़ी के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, हमने हमेशा साथ काम करने की बात की है और मुझे बेहद खुशी है कि हम आखिरकार डंकी के साथ ऐसा कर रहे हैं. हमने इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की है और मैं इसके हर पल को संजो रहा हूं. राजू के लिए मैं गधा, बंदर...कुछ भी बन सकता हूं.'

Advertisement

वहीं तापसी पन्नू ने इसपर कमेंट करते हुए कहा, ‘मैं इस यात्रा को शुरू करने और इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. मैं पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम कर रही हूं, दो ऐसे लोग जिनका मैं पूरे दिल से सम्मान और प्रशंसा करती हूं.' यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur से Mumbai जा रही Indigo Flight में मिली धमकी भरी चिट्ठी, मचा हड़कंप | Bomb Threat
Topics mentioned in this article