90 के दशक का लुक और बड़े-बड़े बाल, शाहरुख खान के इस हमशक्ल को देख लोग हुए लोटपोट, बोले- मीसो से...

शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट को इस वीडियो में काले कोट-पैंट में 'किंग खान' की फिल्म के गाने की ट्यून पर उन्हीं की तरह नाचते देखा जा रहा है. छत पर डांस कर रहा का यह डुप्लीकेट शाहरुख खान का बड़ा फैन नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के इस हमशक्ल को देख छूट जाएगी हंसी
नई दिल्ली:

Shah Rukh khan Duplicate Video:बॉलीवुड स्टार्स के एक के बाद एक नए-नए हमशक्ल सामने आ रहे हैं. कभी अजय देवगन तो कभी शाहरुख खान के डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड का ऐसा कोई स्टार नहीं बचा है, जिसने सोशल मीडिया पर दस्तक ना दी हो, बल्कि अब तो एक ही स्टार के कई डुप्लीकेट सामने आ रहे हैं. डुप्लीकेट की रेस में अभी भी अजय देवगन सबसे आगे हैं. अजय देवगन के डुप्लीकेट की तो बाढ़ आ रखी है, लेकिन इस कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के डुप्लीकेट भी पीछे नहीं हैं. इस वीडियो में आप शाहरुख खान का 90 के दशक के लुक वाला डुप्लीकेट देख सकते हैं.

शाहरुख खान का डुप्लीकेट (Shah Rukh khan Duplicate)
शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट को इस वीडियो में काले कोट-पैंट में 'किंग खान' की फिल्म के गाने की ट्यून पर उन्हीं की तरह नाचते देखा जा रहा है. छत पर डांस कर रहा का यह डुप्लीकेट शाहरुख खान का बड़ा फैन नजर आता है. इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के लुक में कई वीडियो हैं, जिसमें यह कभी गानों पर डांस करता दिख रहा है, तो कभी किंग खान की तरह एक्ट कर रहा है. शाहरुख खान के इस फैन के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. शाहरुख खान के हमशक्ल के इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं चलिए पढ़ते हैं.


लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स ( Shah Rukh khan Doppelganger)

किंग खान के हमशक्ल के इस वीडियो पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट कर लिखा है, 'नाच रहा है या भाग रहा है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह किस एंगल से शाहरुख खान लग रहा है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'कमजोर शाहरुख खान'. चौथा यूजर लिखता है, 'धूप में नाचते-नाचते शाहरुख खान का फैन सूखकर ऐसा हो गया है'. एक और लिखता है, चाहे कुछ भी हो, लेकिन टैलेंट तो है भाई में'. इस वीडियो पर लोग अब ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms