नकली अमिताभ बच्चन और नकली शाहरुख खान. लेकिन वीडियो में असली इमोशन से चकरा जाएगा दिमाग

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी खुशी कभी गम का एक सीन वायरल हो रहा है लेकिन इसमें असली नहीं बल्कि नकली एसआरके और बिग बी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स हैं. दोनों ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. दोनों जब भी साथ आए फिल्म हमेशा सुपरहिट रही है. शाहरुख और बिग बी की फिल्म कभी खुशी कभी गम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म का एक आइकॉनिक सीन है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ही हैं. बस थोड़ा सा ट्विस्ट है. ये बिग बी और शाहरुख के हमशक्ल हैं. इस वीडियो में नकली बिग बी और शाहरुख को पहचानना मुश्किल है. एक बार को तो आपको धोखा ही हो जाए. साथ ही इनके एक्सप्रेशन देखकर आप कहेंगे ये क्या बवाल है.
 

हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी और बिग बी के हमशक्ल शशांक पेडवाल है. इब्राहिम का शाहरुख का लुक जहां अलग है वो वहीं वीडियो में शशांक कौन बनेगा करोड़पति के अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहे हैं. ये सीन कभी खुशी कभी गम के आखिर का है जब शाहरुख खान की अपने पिता से बात होती है. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को नकली शाहरुख ने शेयर करते हुए पूछा- मूवी का नाम? इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार जवाब दिए हैं. एक ने लिखा- कभी व्हिस्की कभी रम. वहीं दूसरे ने लिखा- ये तो एआई एप से भी ज्यादा डरावना है. एक ने लिखा- इनकी अपनी ही दुनिया चल रही है अलग से. एक ने लिखा- मीशो से शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन. बता दें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के हमशक्ल कई इवेंट्स में जाते रहते हैं. ये दोनों हमेशा ही अपने फेवरेट एक्टर के लुक में रहते हैं जिसकी वजह से कई बार लोग इन्हें देखकर धोखा भी खा जाते हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: निक्की की मौत पर फूट-फूटकर रोए पिता, सुनाई दिल को झकझोर देने वाली कहानी