पठान और जवान से भी ज्यादा शानदार है शाहरुख खान का ये सीरियल, IMDB रेटिंग देख आज ही देखेंगे फिर से

शाहरुख खान ने फिल्मों से पहले टीवी शोज में भी काम किया है. उनका एक सीरियल हिट साबित हुआ था. उनके इस शो की रेटिंग जवान और पठान से भी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पठान और जवान से भी ज्यादा शानदार है शाहरुख खान का ये सीरियल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.  उन्होंने कई शोज में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान फौजी से मिली थी. फौजी में अपनी एक्टिंग से शाहरुख खान छा गए थे. इस शो के बाद से उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस शो में शाहरुख ने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था. वो लोगों को इतना पसंद आए थे कि जब इस शो का दोबारा टेलिकास्ट हुआ था तो भी लोगों ने इसे उतने ही एक्साइटमेंट से देखा था.

रेटिंग में जवान-पठान को भी छोड़ा पीछे
xने साल 2018 के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने जब वापसी की तो वो बहुत शानदार थी. साल 2023 में शाहरुख की एक दो नहीं बल्कि 3 फिल्में आईं थीं और तीनों ही सुपरहिट रहीं. उन्होंने पठान से कमबैक किया था. पठान की आईएमबीडी पर रेटिंग 5.8 है और जवान की बात की जाए तो ये रेटिंग 6.9 है. वहीं अगर फौजी शो की बात की जाए तो इसकी रेटिंग 8 है. शाहरुख के शो फौजी ने उनकी दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

आने वाला है दूसरा सीजन
शाहरुख खान के फौजी का दूसरा सीजन आने वाला है हालांकि इसमें शाहरुख नहीं नजर आएंगे. शो की पूरी नई स्टारकास्ट होगी. खास बात ये है कि बीते साल शाहरुख के बर्थडे पर फौजी 2 का जोश से भरा नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. शो की शूटिंग पुणे में हुई है. शो में गौहर खान और विक्की जैन नजर आने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो  शाहरुख की फिल्म किंग आने वाली हैं. किंग में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura
Topics mentioned in this article