शाहरुख खान को किंग फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन खबरों में कहा जा रहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. लेकिन ये खबर गलत निकली. NDTV ने जब शाहरुख खान से जुड़े सूत्रों से इस बारे में बात की तो उन्होंने इस खबर को एकदम गलत बताया. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान को किंग के सेट पर कोई नई चोट नहीं लगी है. वे सिर्फ अपनी पुरानी कंधे की चोट के चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं.
डंकी थी आखिरी फिल्म
आपको बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2023 में फिल्म 'डंकी' (Dunki) में देखा गया था. यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित थी और इसमें शाहरुख ने एक इमोशनल व इंपैक्टफुल रोल निभाया था. इससे पहले 2023 में ही उनकी दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी रिलीज हुई थीं- 'पठान' और 'जवान'. इन तीनों फिल्मों से शाहरुख खान ने धमाकेदार वापसी की और साबित कर दिया कि वे अब भी बॉक्स ऑफिस के किंग हैं.
सुहाना के साथ 'किंग'
अब बात करें उनकी अगली फिल्म की, तो शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म खास इसलिए है क्योंकि इसमें शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 'किंग' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पिता-बेटी की अनोखी जोड़ी दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो 'वॉर' और 'पठान' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.