VIDEO: कोई बॉडी डबल नहीं शाहरुख ने 28 साल पहले किया था खतरनाक फायर स्टंट, बोलेंगे- नेशनल अवार्ड के असली हकदार

किंग खान ने फिल्म में सभी स्टंट और एक्शन सीन करने के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था, बल्कि खुद ही ये स्टंट किए थे. अब फिल्म के सेट से सामने आए इस बीटीएस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी पसीना छूट जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म कोयला से शाहरुख खान खतरनाक BTS वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का वो सूखा टूट ही गया, जो बीते 33 साल से बरकरार था. दरअसल, अब किंग खान की झोली में नेशनल अवार्ड भी आ गया है. सुपरस्टार ने फिल्म जवान (2023) से बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया है. शाहरुख ने इस जीत पर सोशल मीडिया पर आकर खुद अपनी खुशी जाहिर की और अपने फैंस के साथ-साथ अपनी फिल्मों के डायरेक्टर का भी शुक्रिया अदा किया. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म कोयला का एक खतरनाक स्टंट सीन का बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी कह देंगे कि शाहरुख ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के असली हकदार  हैं.

किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं

7 अप्रैल 1997 को रिलीज हुई फिल्म कोयला में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. राकेश रोशन, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के करियर की ये एक सुपरहिट फिल्म है. फिल्म में शाहरुख का काम शानदार है. किंग खान ने फिल्म में सभी स्टंट और एक्शन सीन करने के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था, बल्कि खुद ही ये स्टंट किए थे. अब फिल्म के सेट से सामने आए इस बीटीएस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी पसीना छूट जाएगा. इस सीन में शाहरुख खान को अपनी जान को जोखिम में डालते हुए देखा जा रहा है. हालांकि यह सीन एक्सपर्ट की देखरेख में किया गया है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, जितना दिख रहा है.
 

जान पर खेलकर किया शाहरुख ने स्टंट

इस सीन में शाहरुख खान को आग की लपटों में देखा जा रहा है और वह खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि शाहरुख बड़े से कॉस्ट्यूम में हैं और एक शख्स उनके कॉस्ट्यूम में रोल के अनुसार आग लगाता है. सुपरस्टार के कॉस्ट्यूम में आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठ रही हैं और वो इस खतरनाक सीन में रेलवे ट्रेक पर भागते देखे जा रहे हैं. आखिर में सीन होने के बाद शाहरुख जमीन पर लेट जाते हैं और उनके कॉस्ट्यूम में लगी आग को बुझाया जाता है.

बता दें, फिल्म कोयला के सभी एक्शन और स्टंट सीन को एक्शन डायरेक्टर भीखू वर्मा ने तैयार किए थे. वीडियो में फिल्म के और भी कई खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन देखने को मिल रहे हैं. 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म कोयला ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: चुनावी हार से बिखरा लालू परिवार | Nitish Kumar | Lalu Yadav