शाहरुख खान ने Holi पर गौरी खान के साथ जमकर किया था डांस, देखें Video

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) संग होली खेलते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का हर अंदाज निराला होता है. इसी वजह से उनके फैन्स पूरी दुनिया में फैले हैं.  शाहरुख खान का कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट हो या फिर थ्रोबैक वीडियो वो खूब वायरल होता है. अब होली (Holi 2021) के मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Holi Video) अपनी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और दोस्तों संग पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह साल 2000 का वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी दोस्त मिलकर शाहरुख को एक पूल में डाल देते हैं और फिर थोड़ी देर बाद किंग खान उनपर रंग फेंकने लगते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) होली के गानों पर जमकर डांस कर रहे हैं. वीडियो को लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के अलावा वीडियो में सुभाष घई, चंकी पांडे, सतीश कौशिक जैसे कई बड़े सेलेब्स होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कुछ दिनों पहले सुभाष घई ने भी शेयर किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' (Pathan) फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका और शाहरुख की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की