शाहरुख खान ने 18 साल पहले आई 'कभी अलविदा ना कहना' में की थी नकल, पाकिस्तानी एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा

साल 2006 में आई कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान के कुछ सीन को पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने उनकी नकल करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान पर पाकिस्तानी एक्टर ने नकल करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली:

साल 2006 में आई कभी अलविदा ना कहना बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की उन फिल्मों में से एक हैं, जिनके गाने से लेकर कहानी तक फैंस को मुंह जुबानी याद है. इसी बीच पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर तौकीर नासिर ने दावा किया है कि किंग खान ने अपनी इस फिल्म में उनके काम की नकल की है और उन्हें उचित श्रेय तक नहीं दिया. दरअसल, हाल ही में इस्लामाबाद में पाकिस्तान राष्ट्रीय कला परिषद (पीएनसीए) के महानिदेशक के रूप में काम करने वाले और पाकिस्तान का गौरव, तमगा-ए-इम्तियाज और बेस्ट एक्टर सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों पाने वाले पाकिस्तानी एक्टर नासिर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर आरोप लगाया कि किंग खान ने उनकी नकल की और उन्‍हें उचित श्रेय नहीं दिया, इससे वह आहत हैं.

सोमवार को यूट्यूब चैनल "जबरदस्त विद वसी शाह" पर एक इंटरव्यू में तौकीर नासिर ने कहा कि शाहरुख खान अक्सर उनके काम की प्रशंसा करते थे और शुभकामनाएं भेजते थे. उन्होंने कहा, "शाहरुख खान एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. लेकिन मेरे योगदान को उनकी तरफ से मान्यता न मिलना निराशाजनक है."

जब उनसे उस फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसमें शाहरुख खान ने कथित तौर पर उनके काम की नकल की थी, तो नासिर ने कहा, "फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में शाहरुख की भूमिका नाटक 'परवाज' में उनके कैरेक्टर की सीधी नकल थी. यहां तक ​​कि फिल्म में दिखाए गए जख्मी पैर का सीन भी नाटक में मेरे सीन से लिया गया था. कभी अलविदा ना कहना मूलतः प्रसिद्ध लेखक मुस्तनसर हुसैन तरार द्वारा लिखित परवाज की कहानी पर आधारित थी.''

Advertisement

गौरतलब है है कि साल 2006 में रिलीज हुई “कभी अलविदा ना कहना” एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और किरण खेर अहम किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म वैवाहिक बेवफाई और खराब रिश्तों के विषयों को दिखाती है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking