शाहरुख खान और गौरी खान की अनसीन तस्वीरें
नई दिल्ली:
शाहरुख खान को यूंही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. वो एक्टिंग के भी बादशाह हैं और लोगों के दिलों के भी. बॉलीवुड में किंग खान के इन 31 साल की रील लाइफ में भले ही कई रानियां हों लेकिन उनकी रियल लाइफ क्वीन का आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जहां बॉलीवुड में शादियां ज्यादा नहीं टिकती, वहीं बादशाह ने हमेशा अपनी वाइफ गौरी खान के लिए अपना प्यार जगजाहिर करते नज़र आते हैं और सालों बीतने के बाद भी दोनों के बीच गजब का प्यार कायम है. वहीं उनकी कामयाबी में भी गौरी खान का हाथ रहा है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की एक थ्रोबैक अनसीन तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपका भी उससे नजरें हटाने की मन नहीं करेगा.
Featured Video Of The Day
Delhi Riot Case: Umar Khalid और Sharjeel Imam को नहीं मिली Supreme Court से जमानत | BREAKING