शाहरुख खान का वीडियो वायरल, MS धोनी से की खुद की तुलना, बोले- ना ना करके भी 10 बार आईपीएल...

IIFA 2024: शाहरुख खान ने आईफा 2024 के मंच पर अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईफा 2024 के स्टेज पर शाहरुख खान ने किया धोनी और सचिन तेंदुलकर का जिक्र
नई दिल्ली:

IIFA 2024: शाहरुख खान ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ मिलकर आईफा 2024 को बीती रात होस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने डांस और मिमिक्री का हुनर दिखाया. लेकिन इसी बीच करण जौहर ने जब उनसे रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा तो उनके जवाब ने साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के बादशाह है. इतना ही नहीं इस दौरान वह खुद की तुलना धोनी से भी करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, लेजेंड्स की सबसे बड़ी काबिलियत होती है कि वह जानते हैं कि कब रुकना है और कब रिटायर होना है. जैसे सचिन तेंदुलकर, फुटबॉलर सुनील छेत्री, ग्रेट टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर, उनक सभी को पता है कि कब रिटायर होना है और अब मुझे लगता है कि करण समय आ गया है तुम भी कर लो.

इस पर करण ने पलटवार करते हुए कहा, स्टैंडर्ड के हिसाब से आप क्यों नहीं रिटायर होते. लेकिन एसआरके ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, मैं अलग तरह का लेजेंड्री हूं. मैं एमएस धोनी जैसा हूं. ना ना करके भी 10 बार आईपीएल खेल जाते हैं. वहीं विक्की कौशल कहते हैं, रिटायरमेंट लेजेंड्स के लिए है, किंग हमेशा रहते हैं. 

गौरतलब है कि शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसे उन्हें डायरेक्टर मणि रत्नम ने पेश किया, जिनके किंग खान ने पैर छूए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद किया जा रहा है.  

Featured Video Of The Day
Russia ने जीती Cancer से जंग? तैयार की कैंसर को हराने की Vaccine, बता रहे हैं Umashankar Singh