3 इडियट्स के रैंचो का रोल इस सुपरस्टार को हुआ था ऑफर, रिजेक्ट करने के बाद फिल्म की कामयाबी देख खुद को बताया था 4th इडियट

साल 2009 में आमिर खान और राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स में रेंचो का रोल उस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था, जिन्होंने 2023 में एक नहीं 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
3 इडियट्स को रिजेक्ट कर चुके हैं शाहरुख खान
नई दिल्ली:

साल 2009 में आमिर खान, आर माधवन, शर्मन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन ईरानी की फिल्म 3 इडियट्स ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. 55 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ पार की हुई थी. वहीं देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को प्यार मिला था. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान से पहले इस रोल को किसी और को ऑफर किया गया था. हालांकि आखिर में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के हाथ 3 इडियट्स लगी. लेकिन इस फिल्म को रिजेक्ट करने का सुपरस्टार को पछतावा है. 

दरअसल, आमिर खान के रैंचो के किरदार के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान को चुना गया था. हालांकि इस दौरान वह साल 2010 में आने वाली मूवी माई नेम इज खान की शूटिंग कर रहे थे. इसके चलते उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. हालांकि फिल्म के सक्सेस होने के बाद उन्होंने खुद को चौथा इडियट बताया, जिसने ग्रेट मूवी का ऑफर ठुकरा दिया. 

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी फरहान, राजू और रैंचो की कहानी है, जो कॉलेज और करियर पर बेस्ड है. फिल्म में फरहान और राजू अपने अच्छे दोस्त रैंचो को ढूंढते हुए नजर आते हैं. IMdb के अनुसार, फिल्म को उल्टा शूट किया गया, पहले आजकल के सीन शूट किये गये और फिर कॉलेज के सीन फिल्माए गए. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए ब्लॉकबस्टर रहा. पहले तो साल की शुरुआत में पठान, जिसने 1000 करोड़ पार की कमाई की और फिर जवान, जिसने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. वहीं साल के अंत में 3 इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ किंग खान की डंकी आई, जिसने बजट से गई गुना ज्यादा कमाई की. वहीं हिट साबित हुई. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की सियासत में Resort Politics की Entry, बना मेगाप्लान!
Topics mentioned in this article