शाहरुख खान बने डॉक्टर जहांगीर, आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की शिकायत! वीडियो देख फैंस बोले- 8 साल बाद...

इंटरनेट पर एक मजेदार विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट का किरदार सफीना रणबीर कपूर (बनी) की शिकायत शाहरुख खान (डॉक्टर जहांगीर) से करती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एड वायरल
नई दिल्ली:

एक लेटेस्ट विज्ञापन में बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में गली बॉय फिल्म के आइकॉनिक किरदार सफीना को रिक्रिएट करती हुईं आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख खान, जो डॉक्टर जहांगीर के रोल में हैं. उनसे अपने पार्टनर रणबीर कपूर (बनी) की शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आलिया और शाहरुख खान की मजेदार कैमेस्ट्री नजर आ रही है, जिसे फैंस काफी पसंद करने लगते हैं. 

आगे सफीना धमकी देते हुए बनी को घोपतुंगी कहती हुई दिख रही हैं. इस विज्ञापन के ह्यूमर और चार्म से फैंस काई इम्प्रैस हो गए हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि SRK का डॉक्टर जहांगीर का किरदार उनकी फिल्म डियर जिंदगी का है. जबकि रणबीर कपूर का बनी का किरदार ये जवानी है दीवानी से लिया गया है. 

Advertisement

वीडियो में आलिया कहती हैं, मैंने उसे बर्फ लेकर आने को कहा था. लेकिन वह इसके बदले लद्दाख चले गए. जब मैंने पूछा कि वह बिजी क्यों है. वह कहता है, पहाड़ बुला रहे हैं. अगर यह पहाड़ों के साथ फ्लर्ट करेगा तो मुझे उसे सबक सिखाना पड़ेगा. इस दौरान उनका गली बॉय से सफीना का किरदार देखने को मिला है. 

Advertisement

आगे रणबीर बनी के किरदार में अपनी आइकॉनिक लाइन कहते हैं, डॉक्टर जहांगीर, मैं उड़ना चाहता हूं. भागना चाहता हूं. मैं घर पर नहीं रहना चाहता. जब किंग खान क्यों पूछते हैं तो रणबीर कहते हैं, "मैं सूर्यास्त देखने के लिए छत पर चढ़ा था और वह टूट गई. अब मैं सुरक्षित महसूस नहीं करता." 

Advertisement

इस विज्ञापन को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है और तीनों स्टोर्स के कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, डॉक्टर जहांगीर 8 साल बाद. दूसरे यूजर ने लिखा, यह क्रेजी है. बनी और सफीना पति पत्नी. तीसरे यूजर ने लिखा, यूनीक और अमेजिंग कॉन्सेप्ट. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार