शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर थी हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी, सीन्स देख कर चौक जाएंगे

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में नजर आईं थीं. आपको इस फिल्म से जुड़ी खास बातें बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉलीवुड फिल्म की कॉपी थी बाजीगर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग जगह बनाई है. उन्होंने लीड एक्टर से लेकर विलेन तक का किरदार अपने करियर में निभाया है. उनकी एक फिल्म बाजीगर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया था. बाजीगर में शाहरुख के साथ शिल्पा शेट्टी और काजोल लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का शाहरुख के करियर को हिट बनाने में बड़ा हाथ था. मगर क्या आपको पता है शाहरुख की फिल्म के कुछ सीन्स हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किए गए थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किए थे सीन्स

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर साल 1993 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख का नेगेटिव किरदार था. बाजीगर के कई सीन्स हॉलीवुड फिल्म ए किस बिफोर डाइंग से कॉपी किए गए थे. ए किस बिफोर डाइंग 1991 में आई थी. इस फिल्म और बाजीगर के सीन्स आप देख लेंगे तो चौंक जाएंगे कि अरे ये तो एकदम सेम सीन्स हैं. दोनों फिल्मों के सीन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं.

लोगों ने किए कमेंट

इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे रिएक्शन हैं. एक यूजर ने लिखा- Brain अपना waste नहीं करता हूं,Copy करके paste करता हूं. एक ने लिखा- 31 साल बाद खुलासा करने के लिए शुक्रिया. एक ने लिखा- सिनेमा अब खत्म हो रहा है और ओटीटी इसी वजह से अब काम कर रहा है.

Advertisement

बाजीगर की बात करें तो इसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 4 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की कमाई की थी. लंबे समय तक ये फिल्म सिनेमाघरों पर टिकी भी रही थी. ये फिल्म शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana