मुझे पकवान पसंद नहीं... शाहरुख खान ने कई साल तक खाया ये सादा खाना, फैंस जानकर कहेंगे- यू हीं बने पठान के एब्स

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार अपनी डाइट के बारे बताया था कि वह दिन में सिर्फ दो बार खाना खाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान नहीं करते हैं डाइट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान ने बीते साल अपने लाइफस्टाइल का खुलासा किया था और बताया था कि वह केवल पांच घंटे सोते हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें पठान एक्टर अपनी खाने की आदतों के बारे में बताया. 8 साल पहले आरजे देवांगना के साथ इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने जिम की झलक दिखाई. जहां वह रात को वर्कआउट करते हैं. वहीं उन्होंने अपनी खाने की सालों पुरानी आदतों के बारे में भी बताया.

शाहरुख खान ने बताया कि वह डाइट नहीं करते. उन्होंने कहा, मैं सिंपल फूड पसंद करता हूं. मैं दो वक्त का खाना खाता हूं. लंच और डिनर. इसके अलावा मैं कुछ नहीं खाता. मुझे पकवान पसंद नही है. मैं स्प्राउट्स, ग्रिल्ड चिकन, ब्रोकोली और कभी कभी दाल. यह मैं रोजाना कई साल से खा रहा हूं. हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि यह तब है जब वह अकेले होते हैं. शाहरुख खान ने यह भी बताया कि वह अपने दोस्तों के घर जाते हैं तो जो भी खाना हो या उन्हें जो भी दिया जाए वह खा लेते हैं. 

उन्होंने कहा, अगर मैं ट्रैवल कर रहा हूं. मैं प्लेन में हूं या किसी दोस्त या फैमिली के घर लंच या डिनर पर जा रहा हूं तो मैं सब चीज खाता हूं, जो वह मुझे ऑफर करते हैं. चाहे वह रोटी, बिरयानी , पराठा, घी, लस्सी. मैं जो भी देते हैं वो खा लेता हूं. 

वहीं आज भी उनका जवाब कुछ ऐसा ही सुनने को मिलता है. बीते साल द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा, "मैं सुबह पांच बजे सोता हूं. जब मार्क वाह्लबर्ग उठते हैं, तो मैं सोता हूं और फिर अगर मैं शूटिंग कर रहा हूं तो मैं लगभग नौ या दस बजे उठता हूं. लेकिन फिर मैं 2 बजे घर आऊंगा, नहाऊंगा और फिर सोने से पहले कसरत करूंगा. वहां भी उन्होंने साफ किया कि अपने भोजन में कटौती करना उनका पर्सनल ऑप्शन है और इसका इंटरमिटेंट फास्टिंग या किसी अन्य आहार से कोई लेना-देना नहीं है. 55 साल की उम्र में, मैंने एक तरह का विश्राम लिया. महामारी के दौरान और कुछ करने को नहीं था और मैं सभी से कह रहा था, इतालवी खाना बनाना सीखो और कसरत करो. मैं कसरत कर रहा था. मैंने एक बॉडी बनाई."

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa का चीन-ताइवान पर कहर, 17 मौतें, 124 लापता, 19 लाख निकाले | Syed Suhail | NDTV