#AskSRK: शाहरुख खान की उम्र पर सवाल करते हुए फैन ने FIR करने की कही बात तो किंग खान बोले- प्लीज मत करो

शाहरुक खान का #AskSRK सेशन एक बार फिर चर्चा में आ गया है. जहां एक यूजर ने किंग खान के खिलाफ एफआईआर करने की बात कह दिया है. जानें क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान ने फैंस से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. तस्वीरें शेयर करने से लेकर फैंस के सवालों का जवाब देने तक सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा रहती है. हालांकि पठान के रिलीज होने के बाद से फैंस उनके डांस और बॉडी से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. इसी बीच आस्क एसआरके में एक बार फिर फैन का एक सवाल सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वह शाहरुख खान की उम्र को लेकर बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस सवाल का किंग खान ने भी अपने अंदाज में मजेदार जवाब दिया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कुछ देर पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक बार आस्क एसआरके सेशन शुरु किया था, जिसमें फैंस ने कई सवाल पूछे हैं. लेकिन एक फैन के सवाल ने लोगों का ध्यान खींचा है. दरअसल, यूजर ने शाहरुख खान की पठान में बॉडी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, खान साहब एफआईआर फाइल कर रहा हूं आपके खिलाफ कि ये बंदा झूठ बोलता है की 57 साल का है. इस सवाल पर शाहरुख खान ने भी अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, प्लीज पत करो यार. ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं. लो अब मैने आपसे सच कह दिया है. इसीलिए मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है.  इस सवाल और जवाब पर फैंस भी रिट्वीट करते हुए दिख रहे हैं. 

बता दें, किंग खान ने करीब 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर पठान के साथ वापसी की है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं इस साल यानी 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्म जवान और डंकी आने वाली है, जिसकी चर्चा भी सोशल मीडिया पर जारी है. 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, बहन ने क्या कुछ बताया? | Exclusive