आ गई असली पठान और जवान की फोटो, ना ये सलमान खान और ना ही शाहरुख खान

Bollywood Actors Body Double: पठान से धूम मचाने वाले शाहरुख और सलमान खान अब टाइगर वर्सेज पठान से भी हंगामा करने वाले हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आ गई असली पठान और जवान की फोटो, ना ये सलमान खान और ना ही शाहरुख खान
ऐसे दिखते हैं शाहरुख सलमान के बॉडी डबल
नई दिल्ली:

Bollywood Actors Body Double: शाहरुख और सलमान खान अपनी एक्शन फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान और सलमान खान ने बीते साल फिल्म 'पठान' में साथ में काम कर अपने दर्शकों को एक्शन का तगड़ा डोज दिया था. पठान शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. पठान में शाहरुख खान को एक्शन और स्टंट करते हुए देखा गया था, वहीं, कैमियो रोल में सलमान खान ने पठान में हिट का तड़का लगाया था. दोनों ही खान को फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन में देखा गया था. इसमें एक अहम योगदान उनके बॉडी डबल का भी था.

पठान-टाइगर के बॉडी डबल
पठान की रिलीज के बाद से ही सलमान खान और शाहरुख खान की बॉडी डबल के साथ तस्वीरें वायरल होने लगी थीं. वायरल पोस्ट में शाहरुख खान और सलमान खान अपने-अपने बॉडी डबल के साथ खड़े हैं. बता दें, यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान और टाइगर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. अब यशराज बैनर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की तैयारी कर रहा है, जिसमें शाहरुख-सलमान के यही बॉडी डबल सुपरस्टार के लिए एक्शन और स्टंट करते दिख सकते हैं.
 

टाइगर वर्सेस पठान
बता दें, पठान की सक्सेस के बाद से पठान 2 की अटकलें तेज होने लगी थीं, लेकिन इस पर मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन कहा जा सकता है कि साल 2026 तक टाइगर वर्सेस पठान पर्दे पर दस्तक दे सकती है. इससे पहले सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने जा रही है और वहीं शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग से दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं. हालांकि किंग का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शाहरुख इसका जिक्र कर चुके हैं. शाहरुख खान ने बीते साल पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था और साल 2024 में शाहरुख के खाते में कोई फिल्म नहीं थी, लेकिन सलमान खान को सिंघम अगेन और बेबी जॉन में कैमियो करते देखा गया है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: भारत का ठीक उल्टा! यहाँ लड़के वाले देते हैं 'स्त्री धन' | X-Ray Report
Topics mentioned in this article