शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने खोया ट्विटर से ब्लू टिक लेकिन नहीं है लिस्ट में इन साउथ के सितारों का नाम

जहां कई बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका ब्लू टिक ट्विटर अकाउंट से गायब हुआ है तो वहीं कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनका अभी भी ब्लू टिक मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स के ट्विटर ब्लू टिक नहीं हटाए गए
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी एक्टिव रहते हैं. वहीं उनसे जुड़ी खबर भी फैंस के बीच ट्रैंड होती रहती है. इसी बीच गुरुवार को शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर राजनीति के दिग्गजों के अकाउंट से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हट गया. इस खबर से फैंस को गहरा झटका लगा है और ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. लेकिन कई सितारें ऐसे भी हैं, जिनके अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

बीते दिनों ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने ऐलान किया था कि 20 अप्रेल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. वहीं अब उन्हें इस सुविधा के लिए मंथली प्लान के चलते पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसी के चलते आज यानी 21 अप्रैल की सुबह कई सेलेब्स और दिग्गज हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. 

Advertisement

इन स्टार्स के अकाउंट से हटा ब्लू टिक 

बॉलीवुड सेलेब्स के ब्लू टिक हटने की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, बिपाशा बसु, अर्जुन रामपाल, अनुष्का शर्मा और फराह खान जैसे सितारों का नाम शामिल है. 

Advertisement

इन सेलेब्स के कायम हैं ब्लू टिक

बॉलीवु़ड में ब्लू टिक कायम रहने वाले सेलेब्स में अनुपम खेर और सोनम कपूर तो वहीं साउथ में सू्र्या, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, नागार्जुन अक्कीनेनी, राणा दग्गुबती जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.  

Advertisement

Priyanka Chopra ने कहा, "एक समय था जब मैं कई दिनों तक बिना सोए और खाना खाए रहती थी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई Thar, ड्राइवर की हालत गंभीर | BREAKING NEWS