शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के ट्रेलर का चला जादू, केवल 3 घंटों में मिले इतने मिलियन व्यूज

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर को 3 घंटे में मिले इतने व्यूज
नई दिल्ली:

बीते कई हफ्तों से गानों को लेकर विवाद में चल रही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के एब्स फैंस को दीवाना बना रहे हैं. हालांकि बावजूद इसके सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रैंड भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस बीच पठान के ट्रेलर के व्यूज कुछ ही घंटों में मिलियन तक पहुंच गए हैं, जो सुर्खियों में है.

2 घंटे में ट्रेलर को इतने मिले व्यूज

करीब 3 घंटे पहले रिलीज किए गए पठान के ट्रेलर को करीब 3.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जिसके चलते फैंस फिल्म को हिट बताते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, SRK की हर झलक बस आग की तरह है, दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही है, और जॉन की तो बात ही कुछ और है... थिएटर में इस कॉम्बो को देखने का इंतजार नहीं किया जा रहा.

Advertisement

दूसरे यूजर ने ट्रेलर में बोले गए डॉयलॉग को दोहराते हुए लिखा, एक फौजी यह नहीं पूछता कि उसका देश उसके लिए क्या कर सकता है, वह पूछता है कि वह अपने देश के लिए क्या कर सकता है" इन लाइनों में कितनी ताकत है!! शाहरुख जैसा कोई नहीं करता !! ऐसे ही कई फैंस ने अपने दिल की बात कमेंट्स में बयां की है. हालांकि कई लोग शाहरुख की फिल्म को ना देखने की बात कर रहे हैं. लेकिन एक के बाद एक व्यूज बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जो कि बेशर्म रंग और झूमे जो पठान है. वहीं इन गानों पर भी काफी विवाद हो चुका है. हालांकि देखना होगा कि शाहरुख की यह फिल्म 25 जनवरी की रिलीज पर क्या कमाल दिखाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का CCTV Video