शाहरुख खान, अक्षय कुमार और तमाम सेलेब्स ने की पीएम मोदी की तारीफ, WAVES समिट 2025 को बताया बहुत खास

पीएम मोदी ने भारत में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) शुरू करने की घोषणा की. शाहरुख खान समेत तमाम सेलेब्स ने इस पहल की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्स ने WAVES पर दी पीएम मोदी को बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

शाहरुख खान, अक्षय कुमार और दूसरे एक्टर्स ने भारत में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) शुरू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने रविवार (29 दिसंबर) को मन की बात में इस पहल के बारे में विस्तार से बात की जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक सृजन का केंद्र बनाना है. शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के एक हिस्से को रीपोस्ट किया और एक्स पर लिखा, "मैं बड़ी उत्सुकता के साथ WAVES - एक फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन - का हमारे देश में ही आयोजित होने का इंतजार कर रहा हूं. एक ऐसा अवसर जो हमारे उद्योग का जश्न मनाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है और सबसे बढ़कर, एक ऐसा अवसर जो रचनात्मकता को बढ़ावा देता है!!! @narendramodi जी ." 

अक्षय कुमार ने लिखा, "अब यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री @narendramodi जी का दृष्टिकोण है. काफी बढ़िया विचार है. उम्मीद है कि वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन पूरे मनोरंजन उद्योग को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा." 

संजय दत्त ने लिखा, "भारत मनोरंजन और इनोवेशन में आगे है! इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी को बधाई. WAVES 2025 वैश्विक सहयोग के लिए एक शानदार मंच होगा. फिल्म और मीडिया जगत में इस क्रांति को देखने के लिए उत्साहित हूं." 

Advertisement

सीबीएफसी प्रमुख और गीतकार-लेखक प्रसून जोशी ने पोस्ट किया, "एक पहल जो भारत के कंटेंट उद्योग और इसकी विशाल क्षमता पर प्रकाश डालेगी. हमारे उद्योग को एक वैश्विक मंच देने के लिए @narendramodi का दृष्टिकोण प्रेरणादायक है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: Animation से समझिए बिहार एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें? Bihar Exit Poll