फिल्म ‘चाहत’ में शाहरुख की हीरोइन राम्या का बदल गया है पूरा लुक, साउथ फिल्मों की है बॉस लेडी- PHOTOS देख कर फैंस बोले- दमदार पर्सनालिटी

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म चाहत 1996 में आई थी. यह एक रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान, पूजा भट्ट, नसीरुद्दीन शाह, राम्या कृष्णन और अनुपम खेर नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख की हीरोइन राम्या का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म चाहत 1996 में आई थी. यह एक रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान, पूजा भट्ट, नसीरुद्दीन शाह, राम्या कृष्णन और अनुपम खेर नजर आए थे. लव ट्रैगल पर आधारित इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. रूप सिंह राठौर एक गायक है. वह अजय नारंग के होटल में गाता है, अजय की बहन रेशमा को रूप से प्यार हो जाता है. रेशमा एक बिगड़ैल लड़की है, लेकिन इसी बीच  रूप को पूजा नाम की एक नर्स से प्यार हो जाता है. रेशमा उसे हासिल करने के लिए हर काम करती है, लेकिन अंत में वह मर जाती है. 

इस फिल्म में रेशमा के रोल में थी साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस राम्या. राम्या साउथ की स्टार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी है. बॉलीवुड में उन्होंने इक्का दुक्का फिल्में की हैं, लेकिन साउथ की हिट फिल्मों की बदौलत उन्हें देश और दुनिया में पहचाना जाता है. 

Advertisement

राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितंबर, 1970 को हुआ था. बता दें कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया. वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्में मिलाकर अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.राम्या तमिल कॉमेडियन चो रामास्वामी की भतीजी हैं. उन्होंने तमिल फिल्म 'वेल्लई मनासू' से डेब्यू किया. वहीं कई फिल्मों में काम करने के बाद साल 1993 में आई फिल्म 'परंपरा' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह खलनायक' में नजर आईं. 'चाहत' में वह शाहरुख खान के साथ दिखीं. 

Advertisement
Advertisement

हालांकि 2015 और 2018 में आई फिल्म 'बाहुबली' में 'महारानी शिवगामी' के रोल ने उन्हें बड़ी हीरोइनों में शुमार कर दिया. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी जैसे बड़े स्टारकास्ट के बाद भी उन्हें काफी पसंद किया गया. यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिसने राम्या को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई. राम्या ने 2003 में तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वाम्सी से शादी की थी, दोनों का एक बेटा है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV