शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान के लिए किया पोस्ट लेकिन उनके कोस्टार को दे डाली एक्टिंग की एडवाइस!

शाहरुख खान ने अपने जवान के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर बेटी सुहाना के लिए एक मजेदार स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान ने शेयर की सुहाना खान की फोटो
नई दिल्ली:

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग जवान के चलते काफी बिजी चल रहे हैं. जहां वह हाल ही में वैष्णों देवी के दर्शन करते दिखे तो वहीं अब वह जवान के ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर किंग खान ने बेटी सुहाना खान के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि किंग खान ने बेटी को नहीं बल्कि उनके को स्टार को एक्टिंग की एडवाइस दे डाली है. इस पोस्ट को देखकर जवान एक्टर के फैंस की हंसी छूट जाएगी. 

कुछ देर पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान की एक BTS फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी कैट के साथ कैमरा फेस करती हुई नजर आ रही है. इस फोटो के साथ जवान एक्टर ने लिखा, सुहाना खान, तुम्हें मेरी पसंदीदा जगह पर कैमरे के सामने देखकर अच्छा लगा. आरामदायक और सुंदर दिख रहे हैं. सचमुच चमक रही हो. आप सभी पर बहुत गर्व है." 

आगे एक्टर ने अपने नोट में एक ROFL लाइन जोड़ी, "उह! लेकिन आपकी को स्टार, बिल्ली को कैमरे का सामना करने के लिए कुछ प्रशिक्षण की जरुरत हो सकती है. हाहा.” इसका जवाब देते हुए सुहाना खान ने भी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, आई लव यू और मैं आगे जो आने वाला है उसे लेकर एक्साइटेड हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बिल्ली पर फेक्ट है. इसके साथ सुहाना खान ने हार्ट और स्माइल इमोजी शेयर की है. 

गौरतलब है कि  सुहाना खान जोया अख्तर की द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो वह 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही जवान को लेकर चर्चा में हैं. 

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News