मनीष मल्होत्रा के लहंगे में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, देसी लुक देख फैंस बोले- राजकुमारी

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण छाई रहती हैं. हालांकि इस बार उन्हें देसी अवतार में देखा गया, जिसमें सुहाना बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की सुहाना खान की फोटो
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण छाई रहती हैं. हालांकि इस बार उन्हें देसी अवतार में देखा गया, जिसमें सुहाना बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. देसी लुक में Suhana Khan की इन तस्वीरों को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनके देसी अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं. सुहाना खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर सकती हैं जबकि उनके भाई आर्यन खान बतौर राइटर वेब सीरीज के जरिये अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. 

व्हाइट लहंगे में छा गईं सुहाना खान
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मनीष मल्होत्रा ने गॉर्जियस लुक में Suhana Khan की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सुहाना मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में नजर आ रही हैं. सुहाना खान ने व्हाइट कलर का चिकनकारी लहंगा पहना हुआ है, उसके साथ उन्होंने व्हाइट स्टोन के झुमके को पेयर किया है. इस देसी अवतार में सुहाना का लुक बिल्कुल अमेजिंग लग रहा है. फैंस को भी सुहाना का ये शानदार ट्रेडिशनल लुक बहुत पसंद आ रहा है. इसके पहले भी सुहाना मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेसेस में नजर आ चुकी हैं. हाल में लाल रंग की डिजाइनर साड़ी में मनीष मल्होत्रा ने सुहाना की फोटो पोस्ट की थी, जो खूब वायरल हुई थी.

Advertisement

फैंस ने इस तरह की तारीफ
Suhana Khan अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं बावजूद इसके उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर है. मनीष मल्होत्रा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुहाना के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आज के स्टार किड्स में सुहाना की पर्सनेलिटी सबसे अच्छी लगती है'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'किसी राजकुमारी की तरह खूबसूरत'. बता दें कि हाल में सुहाना खान अपने भाई आर्यन खान के साथ आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इस दौरान सुहाना शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए प्लेयर्स की बोली लगा रही थीं। 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती, जरा हटकर दिखा ऐक्ट्रेस का अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री