जवान स्टाइल में शाहरुख खान के साथ नजर आए आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

हाल ही में एक विज्ञापन में स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शाहरुख खान के साथ नजर आए. इस विज्ञापन में स्टार कपल के साथ शाहरुख खान जवान के स्टाइल में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान के साथ एड में नजर आए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान वाकई ऐसे बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं जिनका कमबैक सबसे शानदार रहा है. पठान के बाद जवान की सफलता इस बात की तस्दीक कर रही है कि शाहरुख वाकई अभी भी जवान ही हैं. जवान की ताबड़तोड़ कमाई ने जहां फिल्म को सुपरहिट बना दिया है वहीं लोगों पर जवान स्टाइल का भूत सवार हो गया है. हाल ही में एक विज्ञापन में स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शाहरुख खान के साथ नजर आए. इस विज्ञापन में स्टार कपल के साथ शाहरुख खान जवान के स्टाइल में नजर आए तो लोगों ने इस विज्ञापन को जमकर सराहा. 

आलिया रणबीर कपूर के साथ नजर आए शाहरुख

विज्ञापन में आलिया-रणबीर के साथ शाहरुख खान भी जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में पहले काले आउटफिट में और चश्मा लगाए रणबीर कपूर आते हैं, इसके बाद आलिया नजर आती है और फिर शाहरुख खान की एंट्री होती है. तीनों एक साथ बहुत ही जबरदस्त लगते हैं. एड के अंत में लिखा आता है - पिक्चर बाकी है. 

किंग खान के साथ काम क़र चुकी हैं आलिया 

आपको बता दें कि आलिया शाहरुख खान के साथ पहले लव यू जिंदगी में काम कर चुकी है और ये फिल्म बहुत पसंद की गई थी. जवान के बाद जब लोगों पर जवान स्टाइल सिर चढ़कर कर बोल रहा है, ऐसे में शाहरुख खान को जबरदस्त तरीके से कमर्शियल विज्ञापन भी मिल रहे हैं. आलिया रणबीर की जोड़ी की बात करें तो ब्रह्मास्त्र की सफलता ने इन दोनों के करियर में चार चांद लगा दिए हैं.दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लगती है और अब जब दोनों एक बच्ची के पेरेंट्स बन चुके हैं, ये बॉन्ड और ज्यादा गहरा और मजबूत हो गया है. कल ही रणबीर कपूर का जन्मदिन था और इस मौके पर आलिया ने  रणबीर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनको प्यारी सी बर्थडे विश दी थी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Sydney Attack: हमलावरों का क्या है भारत कनेक्शन? समझें
Topics mentioned in this article