शादाब सिद्दीकी का नया गाना 'तुम बिन' हुआ वायरल, पलक मुच्छल की आवाज में छा गया VIDEO

डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) और गायक पलक मुच्छल (Palak Muchhal) का नया गाना 'तुम बिन' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) का नया गाना 'तुम बिन' हुआ वायरल
नई दिल्ली:

डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) और गायक पलक मुच्छल (Palak Muchhal) का नया गाना 'तुम बिन' रिलीज हो गया है. गाना 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया और एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. गाने में अभिषेक निगम और रीम शेख मुख्य रोल में हैं.  अभिषेक निगम सेना के एक जवान की भूमिका में है जिसको शादी की पहली रात ही बॉर्डर पर वापस जाना पड़ता है. रीम शेख उसके जाने के बाद अपने सैनिक पति की बाट जोहती रहती हैं जिसकी बेकरारी गाने में दिखाई गई है. रीम को अपने पति के आने का बार बार भ्रम होता है जिसके बाद वो दरवाजे के कई चक्कर लगाती है. फिर एक दिन कुछ ऐसा घटता है जिसको देखकर रीम हतप्रभ रह जाती है. आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको गाना देखना पड़ेगा. गाना परफेक्ट टाइम पिक्चर ने रिलीज़ किया है.

गाने की बात करें तो इसे पलक मुच्छल ने गाया और शादाब सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया  है. वहीं इस गाने को लिखा है सुभाषिनी स्वर जलालाबादी ने. गाने का म्यूजिक नितेश रामचंद्र ने दिया है और अंतिम डायलाग अराफ़त महमूद द्वारा लिखे गए है. इस बेहतरीन गाने के प्रोड्यूसर कुमार अभिषेक हैं.

डायरेक्टर शादाब सिद्दीक़ी ने इससे पहले टी सिरीज़ प्रोडक्शन के सुपर हिट गाने 'पल पल' का डायरेक्शन किया है जिसके 70 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है इस गाने में अभिनेता एजाज खान द्वारा काम किया गया है. साल 2016 में "लव इन स्लम" में एक लघु फिल्म बनाकर एक निर्देशक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले शादाब सिद्दीकी की चर्चा 2017 में हुई, जब उन्होंने दूसरी शॉर्ट फिल्म "ह्वेयर इज नजीब" बनाई। तो अब इनका नया गाना 'तुम बिन' बंगाली थीम पर बनकर दुनिया के सामने है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान