एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 487 नए सदस्यों को शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है और अगर ऐसा होता है तो कुल सदस्य संख्या बढ़कर 10,910 हो जाएगी, जिसमें 9,934 वोट दे सकते हैं. यह आमंत्रण 68 देशों के व्यक्तियों को दिया गया है, जिसमें 46 प्रतिशत नए सदस्य महिलाएं हैं और 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय या नस्लीय समूहों से आते हैं. इस लिस्ट में भारतीय सेलेब्स का नाम शामिल है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऑस्कर अकादमी मेंबर उज्जवल निरुगुड़कर ने कहा, "हर साल की तरह, इस साल भी नई ऑस्कर अकादमी मेंबर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के कुछ दिग्गज शामिल हैं, जिसमें एक्ट्रेस शबाना आज़मी, निर्देशक एसएस राजामौली, निर्माता रितेश सिधवानी और कई अन्य शामिल हैं. इस नए सम्मान के लिए सभी को बधाई!"
लिस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस शबाना आजमी, सिनेमेटोग्राफर में रवि वर्मन, कॉस्टयूम में रामा राजामौली और शीतल शर्मा, डायरेक्टर्स में रीमा दास, एसएस राजामौली, आनंद कुमार टकर, डॉक्यूमेंट्री में निशा पाहुजा, हेमल त्रिवेदी, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, मार्केटिंग में गितेश पांड्या का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि इस साल 487 नए मेंबर्स को अकादमी ने न्योता भेजा गया है. जबकि 2023 में 398 लोगों को भेजा गया था. वहीं सबसे ज्यादा 928 लोगों को 2018 में न्योता भेजा गया था.