शबाना आजमी हुईं कोविड-19 पॉजिटिव तो बोनी कपूर ने किया कमेंट, कहा- जावेद साब से दूर रहें

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी Shabana Azmi कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शबाना आजमी को हुआ कोविड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी Shabana Azmi कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. 71 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं. मैंने स्वयं को घर में क्वारंटाइन कर लिया है और मैं, मेरे निकट संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध करती हूं". 

शबाना आजमी की इस पोस्ट के बाद आम लोगों से लेकर सितारे तक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. Shabana Azmi की पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. शबाना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एकता कपूर ने लिखा है, "गेट वेल सून मैम", तो वहीं दिव्या दत्ता लिखती हैं, "गेट वेल सून शबाना जी". वहीं बोनी कपूर ने लिखा है, "हे भगवान. प्लीज जावेद साब से दूर रहें". इस तरह से लोगों के ढेरों कमेंट्स अभिनेत्री के पोस्ट पर देखने को मिले हैं.

गौरतलब है कि Shabana Azmi जल्द ही करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे. इसके अलावा शबाना आजमी पैरामाउंट प्लस की सीरीज ‘हालो' में भी दिखाई देंगी. बता दें, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए तथा 11 और संक्रमितों की मौत हो गई. 

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi