शाहिद कपूर की तरह ही बेहद प्यारी हैं उनकी बहन, आलिया के साथ दी थी हिट फिल्म, क्या आपको बता है नाम ?

शाहिद कपूर की सौतेली बहन ने इन कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जो आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहिद कपूर की बहन भी हैं कमाल की एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर ने आज से 10 साल पहले फिल्म 'शानदार' से डेब्यू किया था. फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म खास नहीं चली, लेकिन शाहिद कपूर की बहन सनाह जरूर लाइमलाइट में आ गई थीं. सनाह इस फिल्म में भारी-भरकम वजन वाली लड़की के रोल में थी, लेकिन सनाह अब फिट हैं और अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. सनाह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सनाह फैमिली संग भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करती रहती हैं. सनाह कपूर अपने दस साल के फिल्म करियर में गिनतीभर फिल्मों में दिखी हैं. सनाह ने ज्यादातर कॉमेडी जोनर की फिल्मों में काम किया है. चलिए जानते हैं शाहिद कपूर की बहन की फिल्मों के बारे में.


शाहिद कपूर की बहन की फिल्में
सनाह कपूर को फिल्म 'शानदार' की रिलीज के तीन साल बाद हर्ष छाया की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खजूर पे अटके' में देखा गया था. इस फिल्म में सनाह रोजी के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, विनय पाठक, सुनीता सेनगुप्ता, हर्ष छाया और डॉली अहलूवालिया को लीड में देखा गया था. फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया है.

Advertisement

Advertisement


कॉमेडी फिल्मों में किया काम
खजूर पर अटके के एक साल बाद सनाह ने फैमिली कॉमेडी फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवीं' की थी, जिसे एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को आईएमडीबी ने 10 में 7 रेटिंग दी है. यह लोटपोट करने वाली फिल्म है. फिल्म में मनुकृति पाहवा, मनोज पाहवा, पुष्पा जोशी, नीनाद कामत और सारिका सिंह को मुख्य किरदार में थे. सनाह ने फिल्म में यंग सावित्री का रोल किया था, जो दर्शकों पर खास असर छोड़ता है.

लॉकडाउन के बाद की एक फिल्म
 साल 2022 में लॉकडाउन खत्म होने के बाद सनाह कपूर ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सरोज का रिश्ता की थी. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना थे. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें गौरव पांडे, रणदीप राय, सुप्रिया पाठक, कुमुद मिश्रा और अशोक पाठक अहम रोल में थे. फिल्म में सनाह ने सरोज का लीड किरदार निभाया था. फिल्म में एक लड़की की शादी से पहले होने वाले रिश्ते पर विस्तार से चर्चा की गई है. बता दें,  सनाह एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं और शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की लड़की का दर्द! शादी...प्यार में धोखा और मौत! Preeti-Rinku Case