शान के नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी ने अपनी पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ पुणे के प्रभाचीवाड़ी में 10 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा है. यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स के रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स से मिली है. ये लेन-देन मार्च 2025 में रजिस्टर किया गया था. स्क्वायर यार्ड्स के रिव्यू किए गए IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक कपल ने एक आलीशान प्लॉट-प्लस-बंगला खरीदा है. प्लॉट लगभग 0.4 हेक्टेयर में फैला है, जबकि बिल्ड अप एरिया 5,500 वर्ग फीट है. इस प्रॉपर्टी पर 50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लगी.
इस खबर पर अभी तक शान की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है. बता दें कि प्रभाचीवाड़ी महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका में स्थित एक इलाका है. यह पुणे महानगर क्षेत्र में स्थित है और इसकी ग्रामीण सेटिंग, खुली जमीन के टुकड़े और डेवलपिंग रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इसकी खासियत है. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक यह क्षेत्र मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे समेत कई मेन हाईवे से पास है. इससे यह पुणे शहर और आस-पास के इंडस्ट्रियल एरियाज से जुड़ा हुआ ही लगता है.
शांतनु मुखर्जी एक मशहूर भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं जिनका करियर दो दशकों से ज्यादा का है. उन्होंने बॉलीवुड में कई चार्ट-टॉपिंग हिट गाने दिए हैं जिनमें कल हो ना हो, तनु वेड्स मनु और दस जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं. रियल एस्टेट में निवेश करने वाले गायकों की लिस्ट में शान भी शामिल हो गए हैं.
Zapkey.com के मुताबिक इस साल जनवरी में जुबिन नौटियाल ने मुंबई के मड आइलैंड इलाके में 4 BHK अपार्टमेंट 4.94 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्क्वायर यार्ड्स की मानें तो इस साल फरवरी में, बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक और उनकी पत्नी अंजू मलिक ने मुंबई के सांताक्रूज़ वेस्ट इलाके में 14.49 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट बेचे थे.