सातवीं तक की पढ़ाई, मिमिक्री कर कभी सड़कों पर बेचता था पेन, मुफलिसी से तंग आकर रेल की पटरी पर लेट गया था ये कॉमेडियन

सातवीं तक पढ़ाई. सड़कों पर पैन बेचना. जब पैन ना बिकें तो फिल्मी सितारों की मिमिक्री करके ग्राहकों को बुलाना. कुछ इस तरह का बचपना था इस मशहूर कॉमेडियन का.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सातवीं पास है ये कॉमेडियन संघर्ष में बीता बचपन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक ऐसे कॉमेडियन हैं जिनका नाम ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है. ऐसे ही उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी नहीं कहा जाता है. सिल्वरस्क्रीन पर उनकी कॉमेडी का कोई मुकाबला नहीं है.  जब वो पर्दे पर आते हैं तो उनके एक्सप्रेशंस देखकर ही लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. जी हां आपने बिल्कुल ठीक पहचाना, यहां बात हो रही है बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की. पर शायद आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे की लोगो को हंसाने वाले इस कलाकार की ज़िंदगी दर्द और मुश्किलों से भरी रही जिसे सुन आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. 

पैसों की तंगी के चलते छोड़नी पड़ी पढाई 

14 अगस्त 1957 में जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश में में हुआ था. वो  सिर्फ सातवीं क्लास तक ही पढ़े हैं. पैसों की तंगी के चलते जॉनी लीवर को सातवीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी. पिता की शराब पीने की लत ने  मुश्किलें बढ़ा दी. दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए जॉनी लीवर ने सड़कों पर पैन तक बेचे. जब पैन नहीं बिक पाते थे तो वो एक्टरों की नकल करके बेचने लगे. जॉनी लीवर ने अपने पिता के साथ हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में काम भी किया. यहीं से उन्हें जॉनी लीवर नाम मिला.

Advertisement

13 साल की उम्र में की आत्महत्या की कोशिश 

घर में पैसों की किल्लत और पिता के शराब पीकर मारपीट और झगड़ा करने की आदत से जॉनी लीवर परेशान हो गए थे. वो इतने हताश हो गए थे कि महज 13 साल की उम्र में उन्होंने जाने देने का मन बना लिया था. वो रेल लाइन पर जाकर लेट गए और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे. तभी मौत का इंतजार कर रहे जॉनी लीवर की आंखों के सामने अचानक परिवार का चेहरा आया और फिर उन्होंने तुरंत इस प्लान को कैंसल कर दिया. 

Advertisement

 सुनील दत्त ने तराशा हीरा

करियर की शुरुआत में जॉनी लीवर म्यूजिकल शो और स्टैंड अप कॉमेडी करते थे. जॉनी लीवर ने 1982 में अमिताभ बच्चन के साथ एक टूर किया था जहां सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी. सुनील दत्त ने उनकी काबिलियत को पहचान और फिल्म दर्द का रिश्ता में पहला रोल दिया. हालांकि जॉनी लीवर को पहचान बाजीगर फिल्म से मिली.  जॉनी लीवर को 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें की जॉनी लीवर ने 1980 के दशक से लेकर अब तक तकरीबन 350 फिल्मों में काम किया और  सुपरहिट फिल्में दीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News