23 और 24 सितंबर को होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी- जानें कब होगी चूड़े की रस्म तो कब की जाएगी सेहराबंदी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन दो दिन चलेंगे. यह 23-24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में होंगे और शादी के लिए बहुत ही आलीशान इंतजाम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Raghav Ki Dulhaniya: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी फंक्शन की कम्प्लीट लिस्ट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Parineeti-Raghav wedding: 23-24 सितंबर को होंगे सभी फंक्शन
24 तारीख को है परिणीति-राघव की शादी
उदयपुर में होगी परिणीति-राघव की वेडिंग
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन 23-24 सितंबर के बीच राजस्थान के उदयपुर में होंगे. परिणीति-राघव की शादी के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. शादी को एक फेयरीटेल की तरह अंजाम दिया जा रहा है. शादी में जहां जाने-माने मेहमान मौजूद रहेंगे वहीं दुनियाभर के लजीज व्यंजन और बारात से लेकर मेहमानों तक के स्वागत के आलीशान इंतजाम किए गए हैं. शादी की सारी रस्मों को द लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में अंजाम दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि किस रस्म को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी से लेकर राघव की सेहराबंदी तक शामिल है.

1. 23 सितंबर, 2023
दोपहर 12 से चार पीएम के बीच मेहमानों के लिए वलकम लंच होगा. जिसे ग्रेन्स ऑफ लव कहा जाएगा.

2. 23 सितंबर, 2023
इसी तरह 10 से एक बजे के लिए भी फ्रेस्को आफ्टरनून का आयोजन किया गया है. इसे नाम दिया है ब्लूम्स ऐंड बाइट्स.

Advertisement

3. 23 सितंबर, 2023
सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसे नाम दिया गया है परी'ज चूड़ा सेरेमनी.

Advertisement

4. 23 सितंबर, 2023
शाम को सात बजे से मेहमानों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया है. इसे 90's एडिशन नाम दिया गया है.

Advertisement

5. 24 सितंबर, 2023
इस दिन दोपहर एक बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. 

5. 24 सितंबर, 2023
दोपहर दो बजे परिणीति को अपना बनाने के लिए राघव चड्ढा बारात लेकर ताज लेक पैलेस से निकलेंगे. 

Advertisement

6. 24 सितंबर, 2023
साथ निभाने की रस्में ली जाएंगी, यानी फेरे होंगे. जयमाला 3:30 बजे, फेरा चार बजे और विदाई 6:30 बजे लीला पैलेस में होंगे. 

27. 4 सितंबर, 2023
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का रिसेप्शन रात साढ़े आठ बजे लीला पैलेस होटल में होगा. 

Featured Video Of The Day
Nuh Accident: Delhi-Mumbai Expressway पर बड़ा हादसा 8 सफाई कर्मचारियों की मौत | Breaking News