क्यों फ्लॉप हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा? सीनियर एक्टर ने बताया कहां गच्चा खा गए मिस्टर परफेक्शनिस्ट

2022 में आमिर खान एक फिल्म लेकर आए. ये फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी. दर्शकों को उम्मीदें काफी ज्यादा थीं लेकिन ये उन पर खरी नहीं उतर सकी और बुरी तरह फ्लॉप हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाल सिंह चड्ढा क्यों हुई थी फ्लॉप ?
नई दिल्ली:

आमिर खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सक्सेस को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस फिल्म की सक्सेस ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा  के गम को भुला दिया जिसे क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक से निराशा ही मिली थी. लाल सिंह...हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी. हॉलीवुड फिल्म को तो काफी पसंद किया गया था लेकिन जब आमिर इस फिल्म का रीमेक लेकर आए तो दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही. Sacnilk पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 72.5 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी.

क्यों फ्लॉप हुई थी लाल सिंह चड्ढा ?

आमिर खान की ये हिंदी रीमेक फ्लॉप क्यों रही इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हुई है. हाल में एनडीटीवी ने सीनियर एक्टर नासिर अब्दुल्ला से बात की. इस बातचीत में नासिर ने फिल्मों के फ्लॉप होने के बारे में बात की और खासतौर पर लाल सिंह चड्ढा के बारे में भी बात की. नासिर ने कहा, लाल सिंह चड्ढा एक बहुत ही अच्छी फिल्म की रीमेक थी लेकिन इसका ट्रीटमेंट बहुत बुरा था. अगर सही सब्जेक्ट को सही ट्रीटमेंट ना मिले तो वह उस तरह निकल कर नहीं आता जिस तरह सोचा जाता है. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में कहानियां गलत चुनी जा रही हैं जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं तो उन्होंने कहा कि कहानी गलत नहीं बल्कि गलत ट्रीटमेंट की वजह से फिल्मों फेल हो जाती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर पहुंचकर बच्चों की जान बचा रहा है ये 'चलता-फिरता क्लिनिक' | NDTV India