Selfiee Trailer: सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने सबसे बड़े फैन इमरान हाशमी से करेंगे दो- दो हाथ , हट के है कहानी

अपकमिंग फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो में पुलिस अधिकारी इमरान हाशमी को 'सुपरस्टार' अक्षय कुमार के सबसे बड़े फैन के रुप में दिखाया गया है. हालांकि बाद में एक पुलिस ऑफिसर और सुपरस्टार एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सेल्फी के चक्कर में लड़ते दिखे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
नई दिल्ली:

अपकमिंग फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रविवार को स्टार स्टूडियोज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. तीन मिनट से अधिक लंबे वीडियो में पुलिस अधिकारी इमरान हाशमी को 'सुपरस्टार' अक्षय कुमार के सबसे बड़े फैन के रुप में दिखाया गया है. इमरान ने खुलासा किया कि वह और उनका बेटा अपने 'हीरो' के साथ सेल्फी क्लिक कराना चाहते हैं. वह अपनी पत्नी नुसरत भरुचा द्वारा अक्षय के खिलाफ बोलने पर तलाक की चेतावनी भी देता है. हालांकि अक्षय के ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चीजें खराब हो जाती हैं और अक्षय और इमरान हाशमी दोनों एक दूसरे को चुनौती देते हैं.

 जहां अक्षय का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह लाइसेंस मिल जाएगा, वहीं इमरान का कहना है कि उन्हें 'आम आदमी' की तरह ही दस्तावेज हासिल करने होंगे. ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन के साथ-साथ इमोशनल सीन्स भी थे.जैसे ही वीडियो समाप्त होता है, अक्षय और इमरान झिलमिलाते कपड़ों में एक डिस्को में दिखाई देते हैं, जबकि बैकग्राउंड में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाना बजता है. नुसरत और डायना पेंटी भी गाने में दिख रही हैं. मूल ट्रैक 1994 में इसी नाम की फिल्म का है. इसमें अक्षय और सैफ अली खान थे.

ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय ने रविवार को लिखा, "इस कहानी का विलेन तो पता नहीं, पर हीरो सेल्फी है! अभी सेल्फी ट्रेलर देखें. सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अक्षय और इमरान आगामी मसाला एंटरटेनर में पहली बार साथ काम कर रहे हैं. सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज मेहता द्वारा निर्देशित, सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं है.

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News