Selfiee Advance Booking: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की 'सेल्फी' के लिए बुरी खबर, फिल्म पर मंडराए संकट के बादल

Selfiee Advance Booking: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी की एडवांस बुकिंग को लेकर निराश करने वाली खबरें आ रही हैं. जानें अब तक कमाए कितने पैसे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सेल्फी की एडवांस बुकिंग से लग सकता है अक्षय-इमरान को झटका
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का जोरदार प्रमोशन चल रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार और पंजाबी के हिट गानों का भरपूर उपयोग भी हो रहा है. फिल्म को दर्शकों के दिलों में पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म दर्शकों के बीच कोई बज क्रिएट करने में कामयाब नहीं रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग (Selfiee Advance Booking) को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं और शुरुआती आंकड़ों से इशारा मिल रहा है कि फिल्म को निराश करने वाली ओपनिंग लग सकती है. 

वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक अभी तक अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी की सिर्फ 10 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग ही हुई है. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा सेल्फी की एडवांस बुकिंग देर से शुरू करने की वजह से भी हो सकता है. वैसे भी सेल्फी देश भर में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. अगर फिल्म स्पीड नहीं पकड़ती है तो फिल्म को जोर का झटका लग सकता है.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइनिंग लाइसेंस का ऑफिशल रीमेक है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. सेल्फी का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. इस तरह अगर फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं लगती है तो बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता है. वैसे भी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी है. ऐसे में यह उनके लिए बेहद जरूरी फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका