सीमा सजदेह ने सोहेल खान के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-सोहेल और वह अब भी एक फैमिली 

बॉलीवुड वाइव्स...फेम एक्ट्रेस सीमा सजदेह ने सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान से शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में उन्होंने कई सारी बातें कहीं. सीमा और सोहेल खान का इस साल मई में मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में उनका तलाक हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीमा सजदेह ने सोहेल खान के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड वाइव्स...फेम एक्ट्रेस सीमा सजदेह ने सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान से शादी की थी. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में उन्होंने कई सारी बातें कहीं. सीमा और सोहेल खान ने इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी दी और मई में मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में उनका तलाक हुआ. एक हफ्ते बाद ही सीमा ने अपने नाम से खान को हटा दिया और इसे इंस्टाग्राम पर सीमा किरण सजदेह नाम लिखा. सीमा ने बॉलीवुड बबल से कहा, अपनी लाइफ को एक पॉजिटिव एंगल से देखा है. उन्होंने नेगेटिविटि से खुद को दूर कर लिया है.

 सीमा ने बताया कि वह अब इस मोड़ पर हैं जहां उन्हें किसी की कोई परवाह नहीं. उन्होंने कहा, 'जो ये जानते हैं कि मैं कौन हूं वो मेरी फैमिली है, मेरे पैरंट्स हैं, मेरे बच्चे हैं और मेरे भाई-बहन हैं.' सीमा ने यह भी कहा कि सोहेल और उनका रिश्ता भले औपचारिक न हो, लेकिन वे अब भी एक फैमिली हैं. 

सीमा सजदेह और सोहेल खान ने 1998 में शादी की और उनके दो बेटे हैं - निर्वाण और योहान. उनके अलग होने की अफवाहें पहली बार तब सामने आईं जब सीमा और सोहेल खान को नेटफ्लिक्स के द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अलग-अलग रहते हुए दिखाया गया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सीमा एक फैशन डिजाइनर हैं. मुंबई के बांद्रा में उनके नाम का एक लेबल है. सीमा अगली बार बॉलीवुड वाइव्स के फैबुलस लाइव्स के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगी, जिसमें महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी सोनी भी हैं.
 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti के घर से निकली रोहिणी आचार्य, कैमरे पर हुईं भावुक