सीमा पाहवा-मनोज पाहवा की बेटी मनुकृति स्टाइल के मामले में मीरा कपूर को देती हैं टक्कर, खूबसूरती है कियारा-सारा से भी बढ़कर

सीमा पाहवा और मनोज पाहव बॉलीवुड के दिग्गज स्टार कपल हैं. उनकी बेटी मनुकृति स्टाइल के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. उनकी खूबसूरती पर लोग फिदा हुए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनुकृति पाहवा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी और फिर बड़े पर्दे पर बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट दमदार पहचान बनाने वाले सीमा पाहवा और मनोज पाहवा अब अपनी बेटी के चलते सुर्खियों में हैं. उनकी बेटी मनुकृति पाहवा भी माता पिता की तरह थियेटर आर्टिस्ट हैं और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अब मनुकृति पाहवा का रिश्ता शाहिद कपूर के परिवार से जुड़ चुका है. अगर बात करें स्टाइल और लुक्स की तो मनुकृति पाहवा, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर को सीधी टक्कर देती हैं.

सीमा पाहवा और मनोज पाहवा की बेटी मनुकृति दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. वो थियेटर की दुनिया में तो एक्टिव हैं ही साथ ही हिंदी सिनेमा में भी दखल रखती हैं. कुछ ही समय पहले वो यशराज के बैनर तले बनी फिल्म सुई धागा में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में मनुकृति पाहवा ने अनुष्का शर्मा की बहन कुमुद शर्मा का किरदार अदा किया था. इसके अलावा वो रामप्रसाद की तेरहवीं और ये मर्द बेचारा में भी नजर आ चुकी हैं. ए फॉर अंतरा नाम की शॉर्ट मूवी में भी मनुकृति पाहवा काम कर चुकी हैं. कॉन्फिडेंट लुक वाली मनुकृति पाहवा अपनी एक्टिंग से लगातार अपनी पहचान बना रही हैं. साथ ही कोपल प्रोडक्शन के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.

स्टाइल और स्वैग की बात करें तो मनुकृति पाहवा मीरा कपूर को जबरदस्त टक्कर देती हैं. अब उनका नाता भी शाहिद कपूर से जुड़ चुका है. पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक के बेटे रुहान कपूर से हाल ही में मनुकृति पाहवा की शादी हुई है. रुहान कपूर शाहिद कपूर के हाफ ब्रदर हैं. इस नाते मनुकृति कपूर मीरा कपूर की देवरानी हुईं. बता दें कि शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. तलाक के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी की थी.

Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News