Malavika Mohanan को मालदीव में यूं इंजॉय करते देख आप भी कहेंगे 'छुट्टियां हो तो ऐसी'

साउथ की सुपरस्टार मालविका मोहनन ने अपने मालदीव डायरी से कुछ फोटोज शेयर की है. कट-आउट स्विमसूट और ट्रांसपेरेंट श्रग में वह काफी डिसेंट और ग्लैमरस लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मालदीव में मालविका मोहन
नई दिल्ली:

मालविका मोहनन ने अपने मालदीव डायरी से कुछ फोटोज शेयर की है. कट-आउट स्विमसूट और ट्रांसपेरेंट श्रग में वह काफी डिसेंट और ग्लैमरस लग रही हैं. पूल में ब्लू पानी दिख रहा है, जहां Malavika Mohanan ने पोज दिए हैं. उनके ख़ूबसूरत चेहरे पर हवा के झोंकों के साथ बाल इधर उधर होते दिख रहे हैं. वहीं एक फोटो में वह ड्रिंक हाथ में लिए नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में मालविका मोहनन ने लहर और समुद्र तट और मछली के इमोजी के साथ  लिखा है, चैनल-इंग माय इनर सी स्पिरिट.


मालविका मोहनन की इन फोटोज पर उनके फैंस ने खुब सारा प्यार दिया है. ज्यादातर कमेंट्स में फायर और दिल के इमोजी हैं.  वहीं एक अन्य फोटो में मालविका समुद्र के बीच नीले पानी में लंच करती नजर आ रही हैं. उनके फोटो को देख कर लगता है कि उन्हें खूबसूरत लोकेशन, समंदर और पानी से बेहद प्यार है. 

Advertisement
Advertisement


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मालविका के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हाल ही में एक फोटो के लिए उन्हें ट्रोल किया गया. फोटो में शॉर्ट ड्रेस में कुर्सी पर बैठी नजर आई. इसपर यूजर्स ने कहा कि अच्छी लड़की को ऐसे नहीं बैठना चाहिए. इस पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए Malavika Mohanan ने कहा, मैं क्या पहनूंगी और कैसे फोटो क्लिक करूंगी इस पर सिर्फ मेरा हक है. मालविका मोहन सिनेमेटोग्राफर केयू मोहनन की बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement


वर्कफ्रंट की बात करें तो केरल में जन्मी मालविका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पट्टम पोल से 2013 में दुलकर सलमान के साथ की थी. मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने कई लीड रोल वाली फिल्में की हैं. मालविका मोहनन को बियॉन्ड द क्लाउड्स, द ग्रेट फादर, पेट्टा और मास्टर जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी आने वाली फिल्मों में मारन और युद्ध शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi