30 मई को रिलीज हुई ये फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर, 3 दिन में वसूल ली बजट की कमाई, रिकॉर्ड बनाने से है इतनी दूर

एमी विर्क और सरगुन मेहता की फिल्म सौंकन सौंकने 2 सिनेमाघरों पर बवाल काट रही है. इस फिल्म ने तीन दिन में ही शानदार कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
30 मई को रिलीज हुई ये फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्मों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. इनकी कहानी इतनी शानदार होती है कि लोगों का दिल जीत लेती हैं. ये फिल्म लाइट हार्टेड भी होती हैं. एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खेरा की सौंकन सौंकने 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ये फिल्म 31 मई को रिलीज हुई है और पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई कर डाली है. इस फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट साबित हुआ था और दूसरा पार्ट कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. रविवार को सौंकन सौंकने 2 ने शानदार कमाई की है. आइए आपको फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

तीन दिनों में किया इतना कलेक्शन

सौंकन सौंकने 2 का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में 7.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 2.15 करोड़, दूसरे दिन 2.35 करोड़ और तीसरे दिन 3.10 करोड़ की कमाई की है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 10 करोड़ तक 3 दिनों में पहुंच गई है. ये फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और अगर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो ये अपना बजट पूरा कर चुकी है. 

सौंकन सौंकने 2 तोड़ेगी रिकॉर्ड

सौंकन सौंकने 2 इसके पहले पार्ट से अच्छी कमाई कर रही है. पहला पार्ट 7 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ था. पहला पार्ट भी हिट हुआ था. ऑडियंस को पहला पार्ट बहुत पसंद आया था जिसके बाद ही मेकर्स दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. फिल्म के कलेक्शन में अच्छी ग्रोथ होने वाली है. ये पंजाब इंडस्ट्री की 2025 की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होने वाली है. एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खेरा की फिल्म की बात करें तो ये फैमिली ड्रामा है. जिसमें सरगुन मेहता डबल रोल में नजर आई हैं. इस फिल्म के गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं. 

एमी विर्क ने 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फ़िल्म यह बन गई है. वहीं 2025 की भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फ़िल्मों पर नज़र डालें तो अकाल 7.78 करोड़ के साथ नंबर वन पर है. दूसरे नंबर पर गुरु नानक जहाज़ 5.81 करोड़ पर है. तीसरे नंबर पर सौंकन सौंकने 2 4.36 करोड़ पर है. 
बदनाम चौथे नंबर पर 3.95 करोड़ के साथ है. पांचवे नंबर पर मज़हिल 2.8 करोड़ के साथ है. 

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan Birthday: 60 साल के हुए 'किंग खान', जानिए फैंस से क्यों मांगी माफी? | SRK | King Khan