SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection 20 Days: बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की शहजादा भले ही ना चली हो. लेकिन उनकी कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा काफी चर्चा में है. फिल्म के गाने हो या ट्रेलर हर किसी को फैंस का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. हालांकि पहले के मुकाबले फिल्म सिनेमाघरों में कम चल रही है, जिसका एक कारण पिछले हफ्ते रिलीज हुई टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ता दिख रहा है. इसी बीच हम आपको बताते हैं फिल्म ने 20 दिनों में कितनी कमाई कर ली है...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सत्यप्रेम की कथा ने 20वें दिन केवल 0.80 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 78.86 करोड़ हो गया है. जबकि फिल्म 100 करोड़ से 21 करोड़ की कमाई की और जरुरत है. हालांकि फिल्म ने पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है.
कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में 53.21 करोड़ की कमाई, दूसरे हफ्ते फिल्म का आंकड़ा 18.65 करोड़ तक ही पहुंचा था. वहीं दो हफ्ते के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली. जबकि फिल्म की कमाई 18वें दिन के बाद करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई है.
गौरतलब है कि सत्यप्रेम की कथा ही नहीं एक ही दिन रिलीज हुई पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का भी बॉक्स ऑपिस पर हाल कुछ खास नहीं है. फिल्म भले ही दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. लेकिन भारत में फिल्म 50 करोड़ तक पहुंचने में नाकामयाब दिख रही है.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट