सिंघम की पत्नी भी बनी पुलिसवाली, सत्यभामा में मर्डर केस सुलझाती नजर आएंगी काजल अग्रवाल

सत्यभामा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बार सिंघम एक्ट्रेस काजोल अग्रवाल खुद वर्दी में केस सुलझाती नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सत्यभामा का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

काजल अग्रवाल की सत्यभाला का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में आप देखेंगे कि काजल फिर से मिशन पर आ जाती हैं. इस बार एक नए जोश के साथ, वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को लात मारती हैं, मुक्का मारती हैं और तोड़ देती है. फिल्म की समरी के मुताबिक सत्यभामा एक मशहूर और मेहनती पुलिस अधिकारी, सत्या के जीवन की एक पेश करती है. काजल अग्रवाल कुछ जोरदार हंगामा करने के लिए तैयार हैं. तेलुगु थ्रिलर सत्यभामा के मेकर्स ने शुक्रवार (24 मई) को फिल्म का ट्रेलर जारी किया. इसमें एक्टर एक पुलिस वाले के रोल में हैं. फिल्म को सुमन चिक्काला ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

लगभग तीन मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत काजल के एक मर्डर को देखने से होती है. हालांकि वह हत्यारे को पकड़ने की बहुत कोशिश करती है लेकिन असफल रहती है और आखिर में उसके सीनियर्स उसकी खिंचाई करते हैं. मामला अनसुलझा है और काजल को परेशान कर रहा है, जिसे जांच टीम से हटा दिया गया है. इस कदम का उसके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता है. सत्यभामा 7 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह काजल अग्रवाल के लिए साल की पहली रिलीज होगी जो बाद में जुलाई में कमल हासन अभिनीत इंडियन 2 में भी दिखाई देंगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया