एक्टिंग ही नहीं इन चीजों में भी माहिर थे Mr. India के 'कैलेंडर' सतीश कौशिक, करना चाहते थे नीना गुप्ता से शादी लेकिन

सतीश कौशिक ने 1985 में शशि कौशिक से शादी की. पर क्या आपको पता है एक समय में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से भी शादी करने को तैयार थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता और जाने-माने फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी अभनेता अनुपम खेर ने दी, जो उनके करीबी दोस्त माने जाते हैं. अभिनेता ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, " जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति". 

सतीश कौशिक ने मात्र 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी कभी नहीं लगेगी. बता दें, सतीश कौशिक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे. उन्होंने कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी. सतीश कौशिक को पहचान साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी. इसमें उनका 'कैलेंडर' का किरदार खूब पसंद किया गया था. इसके बाद दीवाना मस्ताना में 'पप्पू पेजर' का किरदार हिट हुआ. 

1983 में फिल्मों में रखा कदम 
सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. दिल्ली में पढ़ाई और किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. उनकी एंट्री बॉलीवुड में 1983 में हुई. सतीश कौशिक ने 1985 में शशि कौशिक से शादी की. पर क्या आपको पता है एक समय में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से भी शादी करने को तैयार थे.

Advertisement

नीना गुप्ता से करना चाहते थे शादी 
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के लॉन्च दौरान सतीश कौशिक से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि जब वे प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें सतीश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने उनके इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. सतीश नीना और उनके होने वाले बच्चे को अपनाने को तैयार थे. नीना ने अपनी किताब में भी इसका जिक्र किया है.

Advertisement

उन्होंने ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि सतीश ने उनसे कहा था, "अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे. किसी को इस बारे में पता नहीं चलेगा". हालांकि नीना ने उनके इस ऑफर को ठुकराते हुए अकेले रहने का फैसला किया और अकेले ही अपनी बेटी मसाबा की देखभाल की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Politics: BSP की बैठक में Akash Anand बने चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर | Up Breaking News