सुहाना, अनन्या से जरा भी कम नहीं है सतीश कौशिक की बेटी वंशिका, लेटेस्ट तस्वीरें देख कर फैंस बोले-इसकी मासूमियत...

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक अब बड़ी हो चुकी हैं और वह सोशल मीडिया पर लोगों से खूब प्यार बटोर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतीश कौशिक की बेटी हो गईं इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

तेरे नाम, रूप की रानी चोरों का राजा, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है और मुझे कुछ कहना है जैसी शानदार फिल्मों के डायरेक्टर सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदायगी और फिल्मों से सिनेप्रेमी उन्हें याद करते हैं. सतीश कौशिक का निधन उनके चाहने वालों के लिए बेहद दुखदायी था. वह होली खेलकर आए थे और फिर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. सतीश कौशिक अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और इकलौती वशिंका कौशिक को अकेला छोड़ गए. एक्टर का निधन 6 मार्च 2023 को हुआ था. एक्टर की बेटी वंशिका सरोगेसी से हुई थी..

सतीश कौशिक की बेटी के बारे में

वंशिका का जन्म 2012 में हुआ था और वह 13 साल की हैं. वंशिका अपने स्टार पिता की मौत से बहुत दुखी हुई थीं और ऐसे में एक्टर के परिवार को उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने संभाला था. वंशिका आज भी अपने पिता को याद करती हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए कविता लिखती हैं. सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी रचाई थी और साल 1996 में वह पहले बच्चे के पिता बने थे. उनकी पत्नी ने बेटे शानू को जन्म दिया था, जिसकी मौत महज 2 साल की उम्र में हो गई थी. ऐसे में 2012 में सरोगेसी के जरिए एक्टर को वंशिका के रूप में बेटी मिली थी.
 

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
वंशिका इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपने खूबसूरत वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह बॉलीवुड गानों पर डांस रील बनाकर भी शेयर करती हैं. इतना ही नहीं वह एक्टर अनुपम खेर को अपना अंकल मानती हैं और उनके साथ भी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं. वंशिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको अनुपम खेर के साथ कई फनी रील भी देखने को मिलेंगी. अनुपम से पहले यह काम वह अपने दिवंगत पिता के साथ करती थीं. वंशिका के पिता संग कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर है. सतीश कौशिक की बेटी को इंस्टाग्राम पर 66 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. सबसे खास बात यह है कि वंशिका ने बीती 16 जुलाई को अपना बर्थडे मनाया. उन्हें एक रील में अनुपम खेर उन्हें विश करते नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
M3M Foundation की मशाल ग्रीन फेलोशिप: DRIIV के साथ हरी भविष्य के लिए इनोवेटर्स को प्लेटफॉर्म!